Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी के सर पर जोरदार रॉड मार दी जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।
दरअसल, भाग दौड़ भारी जिंदगी मैं बढ़ते तनाव और आपसी विवाद के कारण रिश्तो का प्यार व भरोसा खत्म होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में देखने को मिला जहां पति-पत्नी के आपस में हुए विवाद और कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के सर पर रॉड मार कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को पीआरवी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि खेड़ा चौगानपुर गांव में सुरजन सिंह अपनी पत्नी के साथ शिव हरि के मकान में किराए पर रहता है। सुरजन सिंह मूल रूप से जिला लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज का रहने वाला है सुरजन सिंह का अपनी पत्नी रजनी (उम्र 50 वर्ष) से शुक्रवार को आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद उसने रजनी के सर पर जोरदार रॉड मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पीआरवी कंट्रोल रूम के द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस के उच्च अधिकारी और फील्ड यूनिट सहित डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और वहां का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचायतनामा में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।