ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना कस्बे की नई आबादी में समाज के लोगों ने एक व्यक्ति का हुक्का पानी बंद कर दिया पंचायत ने यह तुगलकी फरमान सुनाते हुए उस परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है जिसके खिलाफ पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल की और उसके बाद दादरी कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।
दरअसल, दादरी कस्बे की नई आबादी में रहने वाले रिजवान मलिक को चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया। रिजवान मलिक के घर में दो महीने पहले चोरी हुई जिसके बाद उसने पुलिस से अज्ञात में मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके पड़ोसी भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। जिसके बाद आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर समाज में उसका बहिष्कार करा दिया। आरोपियों के द्वारा एक पंचायत कराई गई और उस पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीड़ित का हुक्का पानी बंद कर दिया है जिसके खिलाफ पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पीड़ित रिजवान मलिक ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई थी जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से अज्ञात में चोरी की शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके पड़ोसी भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया भतीजे के परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ गाली गलौज की और पंचायत कराने का ऐलान किया जिसके बाद आरोपी पक्ष ने समाज के कुछ अपने पक्ष के लोगों को बुलाकर एक खाप पंचायत की और पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाते हुए रिजवान मलिक के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है रिजवान मलिक का कहना है कि उसने किसी का नाम नहीं दिया था जबकि शिकायत अज्ञात में दी गई थी पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए उसके घर जाकर गाली-गलौज की और पंचायत का तुगलकी फरमान सुनाकर हुक्का उसका हुक्का पानी बंद कर दिया है।
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने पर पीड़ित के द्वारा चोरी की शिकायत दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूछताछ की और उसके भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया था पीड़ित का अपने भाई से आपसी विवाद चल रहा है। उसके बाद पीड़ित उसका हुक्का पानी बंद करने के लिए थाने पर शिकायत दी शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं आई है दोनों भाइयों का आपसी विवाद है उसी को लेकर पंचायत की गई थी।