एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से भी सामने आया है. यहां रहने वाली दो बच्चों की मां क ऐसा प्रेम रोग लगा कि वो बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. पति परेशान हुआ तो उसने थाने में तहरीर दी. 15 दिन बाद पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला. फिर पति के सामने ही पत्नी बोली- मुझे बॉयफ्रेंड के साथ रहना है. यह सुनकर पति की आंखों से आंसू छलक आए. उसने फिर पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई. यही नहीं, विदाई भी खुद करवाई और दोनों बच्चों को साथ लेकर घर वापस आ गया.
मामला खानपुर थाना के जमीन संदल गांव का है. यहां पति ही अपनी पत्नी व 2 बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से करा दी. बोला- पत्नी जब मेरे साथ रहना ही नहीं चाहती तो जोर जबरदस्ती करने का भी कोई फायदा नहीं. मैं दोनों बच्चों को खुद पाल लूंगा. पति की यह कुर्बानी देख, हर कोई हैरान है. कोई कह रहा है कि पति ने अच्छा किया. तो कई कह रहा है कि पति को बच्चों की खातिर पत्नी को अपने पास रखना चाहिए थे. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसी पत्नी पर एक्शन होना चाहिए.
जमीन संदल गांव के रहने वाले अशोक बिंद ने बताया- उसकी शादी कुछ वर्षों पूर्व बिंदपुरवा निवासिनी रेखा बिंद से हुई थ. जिसके बाद उन्हें 1 बेटी व 1 बेटा भी हुए, जिनमें पुत्र की उम्र 5 व पुत्री की उम्र महज 3 वर्ष है. अशोक ने बताया कि वो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. इस बीच उसकी पत्नी की आंखें गांव के ही रहने वाले सागर बिंद से लड़ गईं. दोनों कई महीने से एक दूसरे से बात करते थे.
2 महीने पता चली हकीकत
मगर इस घटना का पता अशोक को भी करीब 2 माह पहले चला. उसने कई बार पत्नी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी. सागर को भी समझाया लेकिन वो भी नहीं माना. इस बीच बीते 25 अगस्त को वो अपने प्रेमी संग घर छोड़कर भाग गई. 1 सितंबर को पति ने एसपी को भी पत्र भेजा था. इधर जब पत्नी पर किसी तरह का असर नहीं हुआ तो उसने किसी तरह से पत्नी से संपर्क किया और पूछा कि वो क्या चाहती है. जब पत्नी ने कहा कि वो प्रेमी के साथ रहेगी. इस बीच पुलिस ने भी अशोक की पत्नी को ढूंढ निकाला. पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी तो थकहार कर अशोक ने ही समझौते का फैसला किया. अपने परिजनों से भी बातचीत की. उसके बाद यह कहते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी सागर से करा दिया कि मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है.
लिखित में किया समझौता
फिर लिखित रूप से पत्नी ने अपनी सहमति दी और कहा कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी. ये भी लिखा कि मेरे दोनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहेंगे. उसने कहा कि अशोक को वो तलाक देगी और सागर के साथ कोर्ट मैरेज करेगी. उसी पत्र पर प्रेमी सागर ने भी लिखा कि वो शादी करना चाहता है. जिसके बाद पति ने पत्नी की शादी गांव के ही हनुमान मंदिर में करा दी. अब पूरे क्षेत्र में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.