Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में जेवर कोतवाली के थोरा गांव में पागल कुत्ते के काटने से गाय में रेबीज का संक्रमण हो गया। जिसका दूध पीने वाली एक महिला की भी रेबीज से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला की मौत के बाद गांव के दस लोगों ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
जेवर के थोरा गांव निवासी मुकेश सिंह के पड़ोस में रहने वाली एक महिला के यहां करीब दो महीने पहले गाय ने बछडे को जन्म दिया था। मुकेश की पत्नी सीमा (40) ने बछड़ा पैदा होने के बाद दूध का सेवन किया था। लगभग डेढ़ माह पूर्व गाय में रेबीज के लक्षण दिखे जिसके बाद पशुपालक ने उसका टेस्ट कराया तो उसमें रेबीज के लक्षण दिखाई दिए। चिकित्सक की सलाह पर गाय पालने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने रेबीज का इंजेक्शन लगवा लिया, लेकिन सीमा ने नही लगवाया।
सोमवार रात को अचानक सीमा को पानी और रोशनी से डर लगने लगा। सुबह उल्टी की शिकायत पर स्वजन उसे अस्पताल ले गए। डाक्टरों के उपचार से मना करने पर स्वजन सरकारी अस्पताल ले गए। वहा के महिला को डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन डाक्टरों ने वहां भी उपचार न होने की बात कहते हुए भर्ती करने से मना कर दिया। आरोप है कि इस दौरान किसी भी अस्पताल ने महिला को रेबीज है या नहीं इसकी जांच करना तक उचित नहीं समझा। इसके बाद बसंतकुंज स्थित एक अन्य अस्पताल ने रेबीज बता सीमा को घर भेज दिया। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सीमा की तीन बेटी एक बेटा है। जिसकी मौत के बाद परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।