नोएडा की सड़कों पर एक ई-रिक्शा ऐसा दौड़ा कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। यह रिक्शा न तो सामान्य था और न ही इसका लोड हल्का। लोहे के भारी-भरकम सामान से ठसाठस भरा यह ई-रिक्शा, सड़क पर खतरे की घंटी बनकर चल रहा था। नोएडा यातायात पुलिस ने इस ‘छोटे हाथी’ को पकड़कर न सिर्फ सबक सिखाया, बल्कि 22,500 रुपये का मोटा चालान भी ठोक दिया।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
20 जून को नोएडा के एफएनजी एक्सप्रेसवे पर यह हैरान करने वाला नजारा देखा गया। एक ई-रिक्शा चालक ने न केवल अपनी गाड़ी को ओवरलोड किया, बल्कि इसे इतने खतरनाक तरीके से चलाया कि सड़क पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। रिक्शा की छत और दोनों तरफ लोहे का सामान इस कदर लटक रहा था कि वह कभी भी गिर सकता था। इस खतरनाक करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
वीडियो में ई-रिक्शा का नंबर साफ दिखाई दे रहा था, जिसके आधार पर यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि चालक ने न केवल ओवरलोडिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी ताक पर रखा। पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 22,500 रुपये का चालान जारी किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।