नई दिल्ली। भारतीय महिलाओं के बाद अब भारत की ²ष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम भी आइबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में अब भारत का सामना रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। ये दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंत होगी।
भारतीय ब्लाइंड पुरुष टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सुनील रमेश और नरेशभाई तुम्दा ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंतिम 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 55 रनों की दरकार थी और उसके आठ विकेट हाथ में थे। इसके बाद तुम्दा और दुर्गा राव ने 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।