संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा दौरे पर जीबीयू में रख कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल युग में हमारी संस्कृति पर हो रहे हमलों को लेकर सांस्कृतिक योद्धा लोगों को जागरूक करें लेकिन कानून को हाथ न ले। किसी तरह की सूचना मिलने पर सांस्कृतिक योद्धा पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग है जितना लाभकारी है उतना ही खतरनाक भी है। हाल ही में एक घटना सामने आई थी जिसमें ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से स्कूली बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा था यह बड़ा गिरोह है जिसे हमारी पुलिस ने पकड़ा था।
दरअसल, सीएम योगी ने रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेव कल्चर सेव इंडिया मिशन में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर कुछ दिनों पहले एक और गिरोह का पर्दाफाश हुआ था जो मूकबधिर बच्चों का धर्मांतरण कर रहा था। धर्मांतरण की घटनाएं सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं हो रही है ऐसे लोग षड्यंत्र के तहत सभ्य परिवारों के बीच अपनी जगह बनाते हैं आगे क्या होता है वह आप सबके सामने है। हाल ही में दिल्ली और मुंबई में हुई घटनाए इनका उदाहरण है। हमारी सरकार इसको रोकने के लिए अध्यादेश लेकर आई और कानून उसके हिसाब से कार्य कर रहा है।
दुनिया के सभी देशों की अपनी विशिष्ट पहचान है उदाहरण स्वरूप हम फ्रांस को देखें तो कला उसकी पहचान है। ब्रिटेन अपने व्यवसायिक हितों के लिए जाना जाता है उसी तरह भारत की पहचान उसकी संस्कृति है। संस्कृत और संस्कृति भारत की पहचान है इसका मतलब है कि भारत अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर समाज में कुछ भी नहीं परोसा जा सकता है उसके भी कुछ नियम और कायदे हैं।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सेव कल्चर सेव इंडिया मिशन की वेबसाइट लांच की। इसके अलावा भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले सांस्कृतिक योद्धाओं को फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक योद्धाओं को यह सम्मान सीएम योगी ने दिया। इसमें स्वस्थ साइबर भारत आंदोलन चलाने वाले अभय शाह, रचनात्मक ब्रांडिंग और एक लड़की जैसी बहुचर्चित फिल्म बनाने वाले मनीष प्राणिया, वरिष्ठ लेखिका और पिक्सेल की सीईओ वैशाली शाह, फिल्म निर्माता प्रवीन चतुर्वेदी, हिंदू जन जागरण समिति के प्रवक्ता रमेश शिंदे, पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा, टीवी एंकर प्रदीप भंडारी, जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड आंदोलन चलाने वाले संजीव नेवर और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन शामिल रहे। इस फाउंडेशन से जुड़े व्यापार और राजस्व सलाहकार उत्तम दवे, उद्योगपति रमेश छज्जे और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिंह को सीएम योगी ने शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।