ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तहत अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का रविवार को इंडिया एक्सपो सेंटर में आगाज हो गया, 22 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो का उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बार्थवाल ने किया. इस आयोजन को इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया, इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और भारतीय उद्योग परिसंघ मिलकर कर रहे हैं। इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। हालांकि, दर्शकों को पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
ग्रेटर नोएडा में रविवार को अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बार्थवाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि एक ऐतिहासिक पहल है, जो मोबिलिटी क्षेत्र के नीति निर्माताओं, विचारकों, उद्योग विशेषज्ञों और वैश्विक भागीदारों को एकजुट करती है। हमारा उद्देश्य एक अधिक स्थिर और आपस में जुड़ी हुई व्यवस्था तैयार करना है।
ICEMA के अध्यक्ष और कैटरपिलर इंडिया के एमडी वी.विवेकानंद ने इस अवसर पर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा निर्माण उद्योग है, जो तेज़ी से वृद्धि कर रहा है। यह प्रगति मुख्य रूप से भारतीय सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर दिए गए महत्व के कारण है, जो देश की वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में एक मिशन-क्रिटिकल तत्व है। इस गति से यह उद्योग जल्द ही चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माण बाजार बन जाएगा।ग्रेटर नोएडा में 25 प्रमुख कंपनियां निर्माण और बुनियादी ढांचे से संबंधित अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।
इस एक्स्पो मे, शहरी एयर मोबिलिटी पैविलियन और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो में कुल 120 से अधिक एक्जीबिटर शामिल हैं और यह 20 हजार से अधिक बिजनेज विज़िटर आने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम शहरी परिवहन, अत्याधुनिक उपकरण निर्माण, और ऊर्जा-कुशल मोबिलिटी समाधान पर केंद्रित है, जो भारत के वैश्विक मोबिलिटी परिदृश्य में बढ़ती प्रभावशीलता को रेखांकित करता है। यह आयोजन 34,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, ड्रोन और अत्याधुनिक निर्माण उपकरण जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।