बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने बताया कि आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग सरकार के खिलाफ बोलने से बचते हैं? उन्होंने कहा कि आखिर किस डर से लोग चुप रहना पसंद करते हैं। जावेद अख्तर ने एक ऐसे मुद्दे पर बात की है, जिसके बारे में सिलेब्रिटी कब ही बोलना पसंद करते हैं। अपने बेबाक अंदाज और खुले विचारों के लिए जाने जानेवाले जावेद अख्तर जरूरत पड़ने पर कभी फिल्मी सिलेब्रिटीज़ के खिलाफ तो कभी सरकार के खिलाफ भी बोलते हैं। इस बार अपने बयान को लेकर वो चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों की कुछ कड़वी सच्चाई बयान की है। हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि बॉलीवुड सितारे क्यों सरकार के खिलाफ नहीं बोलते।
जावेद अख्तर कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बातें करते दिखे, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की। उनसे पूछा गया कि आज के दिन में एक्टर्स सरकार के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते जैसा कि अमेरिका में मेरिल स्ट्रीप ने उठाई थी अपने सरकरार के खिलाफ। यहां सब चुप क्यों हैं?
जावेद ने कहा- उनका इकॉनॉमिक स्टेटस उतना तो नहीं है न
इसके जवाब में जावेद ने कहा, ‘क्या आप सचमुच ये जानना चाहेंगे? आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि ऐसा क्यों होता है।’ उन्होंने कहा, ‘ये तो कुछ भी नहीं है, क्या है, इनका नाम बहुत है लेकिन वैसे क्या है कि उनका इकॉनॉमिक स्टेटस उतना तो नहीं है न। ये सारी फिल्म इंडस्ट्री को एक मिडल क्लास इंडस्ट्रलिस्ट जेब में रखता है, जो बड़ा आदमी है, जिसके पास पैसा है, उनमें से कौन बोलता है, कोई है जो बोलता हो? कोई नहीं।’
‘स्ट्रीप ने इतना बड़ा बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर्स में’
इसपर सिब्बल ने पूछा- वहां ईडी पहुंच जाएगी! आपके कहने का मतलब ये है? इसपर जावेद ने जवाब देते हुए कहा, ‘देखते तो कुछ ऐसा ही हैं, मेरिल स्ट्रीप ने इतना बड़ा बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर्स में लेकिन उनपर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी तो ये डर सच में है या नहीं, मैं इस बहस में क्यों पड़ूं।’
‘वे अन्य आम लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं’
उन्होंने कहा, ‘अगर यह धारणा, यह डर किसी के दिल में है तो वह ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग की छापेमारी से डरेगा कि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी।’ अख्तर ने कहा, ‘वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे, लेकिन वे इसी समाज में काम करते हैं, है न? वे अन्य आम लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं, बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।’
मेरिल स्ट्रीप ने क्या कहा था
हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मेरिल स्ट्रीप ने साल 2017 में एक दिव्यांग रिपोर्टर का मजाक उड़ाने के लिए उस वक्त के प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी वो भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में। उनके बयान ने फिल्मी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी थी।