कानपुर/लखनऊ : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एयरफोर्स के रिटायर सार्जेंट ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक की पत्नी बर्तन साफ कर रही थी, वहीं उसका बेटा बगल के कमरे में पढ़ाई कर रहा था.
पत्नी ने देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पत्नी ने बेटे को सूचना दी. किसी तरह बेटा जब कमरे में पहुंचा तो पिता का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से फर्रुखाबाद के कपिल थाना के बंगशनगर निवासी हरेंद्र कुमार सिंह (48) कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किराए के मकान में पत्नी रीना राठौर व बेटी व बेटे के साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि, हरेंद्र एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे. साल 2016 में वह रिटायर हुए थे. एक साल पहले ही उन्होंने मैनावती रोड स्थित किराए पर घर लिया था.
पत्नी रीना के मुताबिक, घर से कुछ ही दूरी पर उनकी सास मिथिलेश चौहान व ससुर शिव कुमार रहते हैं. रिटायरमेंट के बाद पति ने नौकरी के लिए कई जगह आवेदन और परीक्षाएं भी दीं, लेकिन उनका चयन नहीं हो पा रहा था जिससे वह काफी ज्यादा परेशान थे. बुधवार सुबह पति टहलने के लिए गए थे और जब टहलकर वापस लौटे तो सोने की बात कह कर अपने कमरे में चले गए और आत्महत्या कर ली.
इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि हरेंद्र एक एयरफोर्स कर्मी थे और नई नौकरी की तलाश में काफी परेशान थे. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
लखनऊ में महिला ने की आत्महत्या : राजधानी में बुधवार को महिला कविता निषाद (35) ने आत्महत्या कर ली. महिला का शव लक्ष्मण मेला मैदान पर मिला. परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पहले कविता के पति महेश निषाद को चोरी का आरोप लगाकर कथित तौर पर बहुत प्रताड़ित किया गया था. जिससे तंग आकर महेश ने भी आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने से कविता बेहद हताश और परेशान थी. इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.