संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में महाशिवरात्रि के मेले को लेकर जिलाधिकारी ने भाईपुर गांव के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि की तैयारियों में कोई चूक न हो इसलिए सिविल ड्रेस में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।
दरअसल, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को महाशिवरात्रि पर रबूपुरा में लगने लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। रबूपुरा स्थित भाई पुर ब्रह्मानान गांव के पास प्राचीन शिव मंदिर नानकेश्वर महादेव पर शिवरात्रि को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष व्यवस्था की गई है मेले में शांति व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल को तैनात किया गया है
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने साफ-सफाई एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जेवर अभय सिंह, एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों को मेले की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पर एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है जिससे पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जा सकेगी
इसी के साथ कांवड़ सेवा शिविर संचालन करने वालों को भी बिना अनुमति के सेवा शिविर नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कावड़ियों को कोई असुविधा न हो तथा सेवा शिविरों में श्रद्धालुओं को अच्छा खाना खिलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए भारी पुलिस बल भी क्षेत्र भर में तैनात रहेगा इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति पर भी पुलिस सिविल वर्दी में नजर रखेगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की गलत हरकत पाए जाने पर उसे खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी कावड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित रखने के लिए जिले में पुलिस व प्रशासन अलर्ट है।