ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर के एनटीपीसी विद्युत नगर दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश आरंभ न होने होने के विरोध में केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा 3 मई को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कर दिया गया है। एनटीपीसी के एचआर हेड ऐ के घड़ियाल के द्वारा मंगलवार को समिति को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया गया है। लिखित आश्वासन के बाद आगामी बुधवार को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, दादरी के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय जो एनटीपीसी के वित्तिय अनुदान से संचालित होता है। एनटीपीसी ने विद्यालय को अनुदान देने से मना कर दिया था जिसके कारण केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश बंद हो गए थे केंद्रीय विद्यालय बंद होने की कगार पर था। केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों प्रशासन और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिए और लगातार इसको चालू करने की मांग की।
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शुरू नहीं हुए तो समिति ने 3 मई 2023 को एनटीपीसी प्रशासनिक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन शुरू करने का निर्णय लिया। जिसके लिए उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। वही एनटीपीसी प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति को मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश सुरु करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश आरंभ हो जाएंगे इस आश्वासन के बाद समिति में 3 मई को होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश सुरु होने की घोषणा होने के बाद भी विद्यालय में लिखित आदेश न होने की वजह से प्रवेश आरंभ नहीं किए गए थे। जिससे विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य अंधकार में हो गया था छात्रों की समस्या का हाल न होते देख आगामी 3 मई को केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद एनटीपीसी के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहल करते हुए समिति के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को एनटीपीसी के एचआर हेड ए के घड़ियाल से मुलाकात कराई जिन्होंने समस्या का निस्तारण करते हुए केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय अनुदान को जारी रखने कस लिखित आदेश दे दिया है।
जिससे विद्यालय में प्रवेश खोलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है और अगले हफ्ते से विद्यालय में प्रवेश आरंभ हो जाएंगे इसके लिए अब धरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लिखित आश्वासन मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित कर दिया है।
एनटीपीसी के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के दौरान और उनके द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया है इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश आरंभ करने के लिए क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए समिति ने धन्यवाद दिया है प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मध्य गुर्जर अनूप तिवारी राजेंद्र फौजी दिगंबर सोनू और सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।