लंदन: साउथ अफ्रीका हमेशा से क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम में एक रही है। द्विपक्षीय सीरीज यह किसी को आसपास भी नहीं भटने देती लेकिन जब आईसीसी ट्रॉफी की बात आती है तो साउथ अफ्रीका के हाथ लंबे समय से निराशा लगी है। अभी तक टीम तीन ही बार फाइनल में पहुंची है। 2024 में जीत के करीब आकर भारत के खिलाफ उसे टी20 विश्व कप में हार मिली। अब 2025 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया।
केशव महाराज इंटरव्यू देते समय रो पड़े
दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद टीम के स्पिनर केशव महाराज अपने आंसू रोक नहीं पाए। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद महाराज भावुक हो गए और दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने जब मैच के बाद महाराज से बातचीत करने की कोशिश की, तो वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।
केशव महाराज ने कहा, ‘यह एक खास पल है, एक सम्मान है कि हम यह ट्रॉफी यहां मौजूद सभी लोगों और अपने देशवासियों के लिए उठा सके। बीते पांच दिनों में हमारी एकता ने हमें यह मुकाम दिलाया है। हम सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं। अगर मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता तो शायद ये भावनाएं मुझे और प्रेरित करतीं। उन सभी लोगों का शुक्रिया जो हमारे साथ खड़े रहे, चाहे हालात जैसे भी रहे। हमने हर कठिनाई में मजबूती दिखाई है। हम उन महान खिलाड़ियों को सम्मान देते हैं जो हमसे पहले आए। उम्मीद है यह जीत भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों की नींव बनेगी।’
भारत से ही केशव महाराज का नाता
केशव महाराज भगवान श्रीराम के बड़े भक्त हैं। वह नाता यूपी के सुल्तानपुर है। उनके परदादा 1874 में साउथ अफ्रीका चले गए। महाराज का जन्म डरबन में हुआ लेकिन वह अपने रूट से उनका काफी लगाव है। वह मौका मिलने पर मंदिर जाते हैं। उनके बल्ले पर ॐ भी लिखा रहता है। वह अयोध्या के राम मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे थे।