संचार न्यूज़। कुणाल हत्याकांड के आरोपियों से स्वाट टीम और थाना बीटा दो पुलिस की देर रात डाढ़ा गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई स्कोडा कार, अवैध तमंचे व कारतूस पुलिस ने बरामद किये है।
दरअसल, थाना बीटा दो क्षेत्र में रबूपुरा के मियाना गांव निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ढाबा चलते हैं। बीती एक मई को कृष्ण कुमार शर्मा किसी काम से गांव गए हुए थे और ढाबे पर उनका 15 वर्षीय बेटा कुणाल था। तभी एक स्कोडा कार आई उसमें से एक युवती उतरकर ढाबे पर गई और वह कुणाल को अपने साथ स्कोडा कार में बैठ गयी उसी दौरान कार में एक अन्य व्यक्ति भी बैठकर फरार हो गए। परिजनों ने कुणाल के अपहरण की सूचना थाना बेटा दो पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी वही 5 मई को कुणाल का शव बुलंदशहर में नहर के पास से बरामद हुआ। परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि कुणाल हत्याकांड का खुलासा करने के लिए थाना बीटा दो और स्वाट टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। इसी दौरान बीती देर रात मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो आरोपी जो घटना में प्रयोग गाड़ी स्कोडा को लेकर घटना से संबंधित साक्ष को मिटाने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर दो आरोपियों को रोकने का प्रयास किया जिसे पुलिस के मुठभेड़ हो गई जिसमे दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
आरोपियों की पहचान कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी और बुलंदशहर के थाना अगौता निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। दोनों आरोपी घटना के साक्ष्यप मिटाने और घटना में प्रयोग की गई गाड़ी को खत्म जा रहे थे। डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की गई स्कोडा गाड़ी, बैग, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किए है।