चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब बारी है क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल की. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. लखनऊ सुपर जायंट्स का एक स्टार खिलाड़ी फिलहाल चोट से जुझ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कई मैच मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले करोड़ों रुपए खर्च करके रिटेन किया था.

IPL 2025 से पहले LSG के लिए बुरी खबर
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं सके हैं. मयंक पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20I डेब्यू सीरीज में चोटिल हो गए थे. वह कमर की चोट से जूझ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर रहेंगे, यानी वह लगभग 7 मैच नहीं खेल पाएंगे. मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी फिर से शुरू की है. अगर वह गेंदबाजी कार्यभार बढ़ाने के साथ-साथ सभी फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.
IPL 2024 में भी साइड स्ट्रेन ने किया परेशान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2024 सीजन से पहले मयंक यादव को एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपए में खरीदा गया था. इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन वह आईपीएल 2024 में 4 मैच ही खेल सके थे. इसके बाद वह साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए थे. फिर रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेला बड़ा दांव
मयंक यादव भले ही चोट से चलते पिछले सीजन में 4 मैच ही खेल सके थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर भरोसा दिखाया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता एलएसजी के लिए बड़ा झटका है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अभी तक मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है और ना ही बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर मयंक की चोट के बारे में जानकारी साझा की है.
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










