Sanchar Now। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मथुरा में राया हेरीटेज सिटी (Raya Heritage City) बनाने के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है। राया में अब एक नया ग्रीन फील्ड एरिया 753 एकड़ को विकसित करते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 6 लेन है होगा जो यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से शुरू होगा और बांके बिहारी मंदिर की तरफ जहांगीरपुर खादर तक जाएगा। इसके साथ ही बेगमपुर में एक 12 एकड़ में पार्किंग एरिया बनाया जाएगा।
दरअसल, श्रीकृष्ण जन्म स्थली मथुरा में बनने वाली राया हेरिटेज सिटी के मास्टर प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। राया हेरीटेज सिटी में यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तरफ जहांगीरपुर खादर तक सात किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। राय हेरीटेज सिटी 753 एकड़ में होगी जिसको बनाने में 6304 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मथुरा में राया अर्बन रोड जो राया काट से बनने वाला था उसमें हेरीटेज सिटी प्रस्तावित थी। जिसमे राया कट से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर तक जो रास्ता है वो बहुत सकरा (आबादी वाला) है लेकिन बाद जब उसकी डीपीआर बनाई गई और फिजिबिलिटी स्ट्डी कराई गई जिसमे पाया गया कि उसके पास काफी आबादी है जिसमें ढाबे मकान आदि बने हुए थे। ऐसे में वहां से नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनना असंभव था जिसको देखते हुए उसमें बदलाव किया गया है। उसके बाद तय किया गया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे वहा बनाया जाए जिसके आसपास आबादी ना हो। और उसके दोनों तरफ ढाई-ढाई किलोमीटर तक हेरीटेज सिटी भी बसाई जा सके। जिसमें कथा वाचनालय बन सके, रिवर फ्रंट डेवलप हो सके, कमर्शियल डेवलप हो सके, टूरिज्म के लिए थीम पार्क बन सके, कंबोडिया इंडोनेशिया वियतनाम जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय देश के मानकों के अनुसार हेरिटेज सिटी बनी हुई है। उनका अध्ययन किया गया और फिर उसी आधार पर यहां पर भी हेरीटेज सिटी बसाई जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर तक बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
सीईओ ने बताया कि एक नया ग्रीन फील्ड एरिया 753 एकड़ का डेवलप करते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से बांके बिहारी मंदिर की तरफ जहांगीरपुर खादर तक जाएगा। इसी के साथ-साथ एक पैरेलल रोड भी बनाया जाएगा जिसको मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। यह एरिया पहले अप्रूव नहीं था अब जो राया हेरिटेज का मास्टर प्लान पास हुआ है उसमें इस एरिया में आने वाले सात गांव शामिल किए गए हैं। इसमें सात गांव को शामिल करते हुए 753 एकड़ में हेरिटेज कॉरिडोर डेवलप किया जाएगा। मास्टर प्लान के अप्रूव होने से जो बाधाएं थी वह सारी दूर हो गई है। हेरीटेज सिटी का जो प्लान है वह आज से ही गति पकड़ लेगा।
12 एकड़ में बनेगा पार्किंग एरिया
हेरिटेज कॉरिडोर के साथ ही 12 एकड़ में बेगमपुर में एक पार्किंग एरिया डेवलप किया जाएगा। जिसमें ओपन पार्किंग के लिए पहले ही सहमति बोर्ड से मिल गई थी। इसके साथ ही अब एक एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा जो पार्किंग होगी उसके ऊपर से यह रोड जाएगा। जो आगे जाकर यमुना नदी पर जो पुल बन रहा है उस से इसको जोड़ा जाएगा।