संचार नाउ। नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी कुमार (लखनऊ), दुर्गेश कुमार (लखनऊ) और विकास कुमार (उन्नाव) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को लखनऊ और उन्नाव से दबोचा, जो एक संगठित ठग गैंग का हिस्सा हैं।

दरअसल, पुलिस के अनुसार, पीड़ित नोएडा सेक्टर-27 निवासी व्यक्ति ने 12 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि “रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड” कंपनी के नाम पर कुछ लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर 3.26 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया और संबंधित बैंक खातों को तुरंत फ्रीज कराया गया।
एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी सन्नी कुमार ने अपने खाते में 23 लाख रुपये प्राप्त किए थे, जिन्हें उसने निकालकर अपने साथी विकास को सौंप दिया। विकास ने इस रकम में से एक लाख रुपये वापस सन्नी को दिए, जो आगे दुर्गेश और विकास (उन्नाव) के साथ बांटे गए। इस धनराशि का उपयोग आरोपी व्यक्तिगत लाभ के लिए कर रहे थे। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 22 से 27 वर्ष के बीच है और सभी की शिक्षा 10वीं तक ही है, जो यह दर्शाता है कि सीमित शिक्षा होने के बावजूद ये साइबर अपराध में माहिर थे।
साइबर क्राइम पुलिस की जनता से अपील
साइबर क्राइम पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देने वाले किसी भी व्यक्ति या वेबसाइट पर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी (आधार, पैन, बैंक डिटेल) किसी अजनबी के साथ साझा न करें। केवल मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म्स पर ही निवेश करें और अधिक मुनाफे का लालच देने वाले संदेशों से सतर्क रहें। नोएडा पुलिस का यह खुलासा साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।