आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया. संजय सिंह ने शराब नीति मामले में गिरफ्तारी को चुनौती दी है. साथ ही ईडी रिमांड को भी चुनौती दी. बता दें, दो पहले ही दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत 3 दिन यानी 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी. अदालत ने कहा था कि एजेंसी द्वारा हाल ही में की गई तलाशी में नए तथ्यों की खोज और ताजा डिजिटल सबूतों की बरामदगी के आधार पर रिमांड जरूरी है.
पांच दिन की ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें मंगलवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.
मंगलवार को दिल्ली में आम के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस मौके पर विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया है.