ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रैक्टर और कृषि मशीनों को तैयार करने का संयंत्र लगेगा। इसके लिए एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी को सेक्टर-10 में 190 एकड़ भूमि देने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। प्राधिकरण ने सोमवार को इसके लिए एलओआई भी जारी कर दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों को सोमवार को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) सौंपा गया। साथ ही, कंपनी का प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेज दिया है। कंपनी को सेक्टर-10 में जमीन दिखा दी गई है, जिस पर सहमति बन गई है। कंपनी को 190 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी।

कंपनी दो चरणों में करीब छह हजार करोड़ का निवेश करेगी। पहला चरण दो वर्ष में पूरा होगा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी ट्रैक्टर और कृषि मशीनों का निर्माण करती है। यह शहर में ट्रैक्टर और इसके कलपुर्जे समेत कृषि संयंत्र तैयार करेगी। इससे क्षेत्र में करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।