खुशखबरी! अब सिर्फ 30 मिनट में फरीदाबाद से पहुचेंगे ग्रेटर नोएडा, 11 साल बाद दूर हुई ये दिक्कत

Sanchar Now
4 Min Read

ग्रेटर नोएड़ा: फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए वर्ष 2014 में शुरू हुई मंझावली पुल परियोजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलान्यास के 11 साल बाद जमीन लेने को लेकर नोटिफिकेशन हुआ है। बता दें कि इसका काम हरियाणा की तरफ लगभग पूरा हो चुका है। यमुना नदी पार कर करीब एक किलोमीटर की सड़क ग्रेटर नोएडा की तरफ भी बन गई है। बस इसे ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़क से कनेक्ट करने के लिए करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य बचा हुआ है।

यह काम जमीन की वजह से अटका हुआ था, लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बचे हुए काम को भी पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने किसानों से जमीन लेने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। जिस पर 22 मार्च तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में इस प्रक्रिया को संपन्न कर सड़क बनाने के लिए जमीन संबंधित विभाग को सौंपने का टारगेट रखा गया है।

इस कनेक्टिंग रोड के लिए किसानों से जमीन लेने की सहमति बन चुकी है। 12 मार्च को इसका सार्वजनिक नोटिस किसानों की सूचि के साथ जारी हो गया है। 22 मार्च तक का समय आपत्ति के लिए हैं। इसी महीने से किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अप्रैल में इस जमीन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

– बच्चू सिंह, एडीएम एलए, गौतमबुद्धनगर

यहां फंसा था पेंचजानकारी के अनुसार, करीब 10 साल से भूमि विवाद के चलते यह काम अटका पड़ा है। पुल तक सड़क का निर्माण करने के लिए प्रशासन को 6.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना था लेकिन किसानों के साथ जमीन को लेकर सहमति न बन पाने का वजह से इसका हल नहीं निकल पा रहा था। अब जनवरी में इसे लेकर सहमति बन गई थी और इसके बाद 12 मार्च को जिला प्रशासन ने इसका नोटिस कर दिया है। 40 किसानों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी कर इन्हें आपत्ति के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया है। 22 मार्च तक यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो जमीन लेने की प्रक्रिया किसानों के साथ तुरंत शुरू हो जाएगी। यदि कोई आपत्ति आ जाती है तो उसका भी तुरंत निस्तारण कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

पढ़ें  दो घंटे पहले AAP के समर्थन में ट्वीट, फिर अचानक इस्तीफा... पार्टी छोड़ते वक्त क्या बोले राजकुमार आनंद

630 मीटर लंबा है पुल

ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए मंझावली पुल का निर्माण किया गया है। यह पुल यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा चार-लेन का पुल है, जिसका निर्माण कार्य सालों पहले शुरु हुआ था और यह पुल बनकर तैयार है लेकिन ग्रेटर नोएडा की ओर से बनने वाले एक किमी. लंबी कनेक्टिंग रोड की जमीन का रास्ता साफ न होने से यह कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा की ओर से मंझावली पुल के लिए नहीं हो पा रही था लेकिन अब इसकी पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में कनेक्टिविटी हो जाएगी। इस कनेक्टिविटी के होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वर्तमान में, फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन मंझावली पुल के माध्यम से यह समय घटकर 20 से 25 मिनट रह जाएगा। इसके बनने से दोनों शहरों के बीच आवागमन में सुविधा होगी, जिससे स्थानीय व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और अभी जहां ट्रैफिक जाम में फंसकर संघर्ष करके आवाजाही करने वाले लोग इसके तैयार होने से सुगमता से एक दूसरे शहर में आ जा सकेंगे।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment