संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कई सेक्टर में गंदगी के ढेर लगे हुए। दीपावली के त्योहार पर भी सेक्टर में साफ सफाई नहीं हुई जिसको देखते हुए सेक्टर वासियों ने खुद साफ सफाई करने का बीड़ा उठाया और मंगलवार को झाड़ू उठाकर सेक्टर के निवासियों ने साफ सफाई की।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों की साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है जहां पर प्राधिकरण के द्वारा सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं। जो सेक्टर की सफाई करते हैं लेकिन सफाई कर्मियों ने पिछले एक सप्ताह से हड़ताल के चलते झाड़ू नहीं लगाया है जिससे सेक्टर में गंदगी के देर लग गए। मंगलवार को सेक्टर बीटा वन में वहां के निवासियों ने अपनी गलियों में खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी साफ-सफाई करने की अपील की है।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में झाड़ू नही लगा है जिसके चलते सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सहित आदि सेक्टर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। दीपावली के त्यौहार के बाद गंदगी और ज्यादा बढ़ गई है जिसको देखते हुए सेक्टर के लोगों ने खुद झाड़ू लगाकर अपनी गलियों की साफ सफाई की है।
इसके साथ ही हरेंद्र भाटी ने बताया कि उन्होंने झाड़ू उठाकर सफाई करते हुए एक वीडियो बनाई है जिसमे अन्य लोगो को साफ सफाई के जागरूक भी किया है उन्होंने अन्य सेक्टर वासियों से भी अपनी घरों के पास साफ सफाई करने की अपील की है हरेंद्र भाटी के द्वारा साफ सफाई करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह सभी सेक्टर वासियों से साफ सफाई करने की अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने घरों के आसपास हमें खुद भी साफ सफाई रखनी चाहिए।
मांगों को लेकर हड़ताल पर है सफाई कर्मचारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है जिसके चलते सेक्टर में साफ सफाई व्यवस्था बिल्कुल धवस्त हो गई है। सफाई कर्मचारी सैलरी बढ़ाने के साथ अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और इस दौरान वह साफ-सफाई भी नहीं करेंगे।