संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के निर्माण अधीन साइड से शुक्रवार को लिफ्ट गिर गई लिफ्ट गिरने से उसमें सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने इस मामले में कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के गम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शनिवार को बिसरख पुलिस ने हेरिटेज फ्लोर एंड विलस जलपुरा से कंस्ट्रक्शन कंपनी के गम देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण अधीन बिल्डिंग में शुक्रवार को लिफ्ट आसानी से टूट गई लिफ्ट में नौ लोग सवार थे जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख पुलिस द्वारा आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में लिफ्ट गिरने के बाद नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा को उसके निवास स्थान विला नंबर 48 हेरिटेज फ्लोर एंड विलाज़ जलपुरा थाना ईकोटेक 3 से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र सिंह गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत है तथा ड्रीम वैली के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में बतौर जीएम कार्यरत है। शुक्रवार को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर बना रहे टावर c12 की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी आरोपी देवेंद्र सिंह की थी। कार्य कर रहे मजदूरों की पैसेंजर लिफ्ट को उनके द्वारा ही सही समय पर ठीक नहीं कराया गया। जबकि इससे पूर्व में मजदूरों में ठेकेदार द्वारा लिफ्ट गड़बड़ करने के संबंध में शिकायत की गई थी। फिर भी आरोपी जीएम के द्वारा लिफ्ट का लगातार बारिश होने पर भी संचालन कराया गया। जिसके चलते लिफ्ट टूट गई और उसमें सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की मौत हो गई वहीं एक अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 25 – 25 लाख रुपये
सरकार की तरफ से लिफ्ट में जान गवाने वाले मजदूरों के परिजनों को 25-25 लख रुपए दिया जाने की घोषणा की गई है। यह धनराशि 24 घंटे में आश्रितों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बनाया कि इसमें पांच लाख रुपये कोर्ट रिसीवर और 20 लख रुपए एनबीसीसी की ओर से दिए जाएंगे। घायलों का हर संभव इलाज कराया जाएगा उनका खर्चा भी एनबीसीसी उठाएगा।
इनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज
बिसरख पुलिस ने लिफ्ट गिरने के मामले में आईपीसी की धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34 और दंडविधि संशोधन अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बिसरख थाने में प्रोजेक्ट पर काम करने वाले गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम हरीश शर्मा, ऋषभ अरोड़ा और लवजीत, एनबीसीसी गौतम बुद्ध नगर के जीएम विकास और आदित्य, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, आम्रपाली ड्रीम वैली साईट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, लिफ्ट स्पेंटेक कंपनी से शेलेंद्र, सुनील और अज्ञात में अन्य अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लिफ्ट हादसे में इन लोगो की हुई थी मौत
इस्तक अली (23),अरुण तांती (40), विपोत मंडल (45), आरिफ खान (22) अली, कुलदीप पाल (20), अरबाज अली, मान अली (23) की मौत हो गयी है। वही मेरठ के गांव अजराना निवासी कैफ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।