Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस ने ऐसे तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी को ट्रायल पर लेने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के द्वारा भी बीते 26 सितंबर को गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने कार को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई हुंडई वेन्यू कर को बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, 26 सितंबर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी तुगलपुर के पास टेडी बिल्डिंग में पहुचे जहा ब्रोकर से कार खरीदने की बात कहकर हुंडई की वेन्यू कार का ट्रायल लेने के बहाने कार को लेकर भाग गए थे। इस संबंध में पीड़ित के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच सुरु की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए सर्विलांस की मदद से तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार लूट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों की पहचान थाना ईकोटेक के बरसात गांव निवासी श्रेय नागर, थाना कासना के गांव फजायलपुर निवासी दीपांशु भाटी और ईकोटेक 1 थाना के इमलियाका गांव निवासी अनिकेत नागर के रूप में हुई है। इन तीनों के द्वारा 26 सितंबर को गाड़ी को ट्रायल पर लेने के दौरान हुंडई वेन्यू कार को लेकर फरार हो गए थे।
एडीसीपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी छात्र हैं इन्होंने लगभग 15 दिन पहले तुगलपुर के पास एक ब्रोकर से गाड़ी खरीदने के दौरान कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों छात्र पहले ब्रोकर के पास पहुचे और फिर कार का ट्रायल लेने की बात की। ट्रायल लेने के दौरान ही आरोपी गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान काफी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई हुंडई वेन्यू कार को बरामद कर लिया है।