संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने लिफ्ट देकर धोखाधड़ी करते हुए रुपए ठग लेने वाले गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी की गई नगदी, घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक कार, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
दरअसल, बीती 5 मई को थाने पर पीड़ित ने तहरीर दी और बताया कि आरोपियों ने उसे 72200 रुपये ठगी कर ले गए हैं वही पैसे मांगने पर वापस नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहना गांव निवासी शमशाद, गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अश्वनी उर्फ अंकित और गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी गिरोह के सदस्य भोले भाले लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पिछले चार-पांच दिन पहले भी आरोपियों के द्वारा जारचा मोड दादरी से एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठा लिया गया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फिर उस पीड़ित व्यक्ति को आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच में होना बताया और यह भी बताया कि नोएडा में ₹40000 नकली मिले हैं और पीड़ित व्यक्ति से उसके 72200 रुपए नकली तो नहीं है चेक करने के नाम पर ले लिए। जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो उसे बोल दिया कि तुम्हारे रुपए तुम्हारे थैली में रख दिए हैं। आगे चलकर हम लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को शाहपुर के पास उतार दिया। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गई। इसके साथ ही आरोपियों ने अन्य कई लोगों से भी ठगी की घटना को अंजाम दिया और फिर उन रुपयों को आपस में बाटकर मौज मस्ती में खर्च करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों पर अलग-अलग थानों में आधे दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में लूट गए ₹50000 नगद, एक कर i10, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य अपराधी इतिहास खंगाल रही है।