संचार न्यूज़। दादरी पुलिस और कार लुटेरे बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया वही तीन बदमाश मौके से से फरार हो गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है और फरार बदमाशों के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की वेगनर कार, एक अवैध तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
दरअसल, मंगलवार की देर रात पीड़ित नितिन अपनी वैगनआर कार से सिकंदराबाद से मंगलवार रात साढ़े दस बजे लाल कुआं की तरफ जा रहा था। रास्ते में एन एच 91 पर पड़ने वाले लुहारली टोल प्लाजा से टोल टैक्स बचाने के लिए वह कच्चे रास्ते से निकल रहा था तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर चार युवक आए और उन्होंने तमंचे के बल पर कार सवार से कर लूट कर फरार हो गए। लूट के बाद पीड़ित के द्वारा दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तरह शुरू कर दी।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार लुटेरे बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। बुधवार को दोपहर बाद दादरी पुलिस को लूटी हुई कार कोट गांव की तरफ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार का पीछा किया जिसके बाद कार सवारों ने कार को आनंदपुर खंडेरा गांव के पास नहर के रास्ते पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने कार सवार बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान कोट गांव निवासी मेहुल उर्फ मोंटी के रूप में हुई है वही उसके 3 साथी मौका पाकर वहां से फरार हो गए।
एडीसीपी ने बताया कि कार सवार फरार तीन बदमाशों के लिए पुलिस की टीम कॉम्बिंग कर रही है वही गिरफ्तार किए गए आरोपी मेहुल उर्फ मोंटी पर सिकंदराबाद व दादरी में आधा दर्जन मामले दर्ज है वहीं आरोपी सिकंदराबाद थाने से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक लूटी हुई वैगनआर कार, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।
ग्राम प्रदान का भतीजा है कैब लुटेरा
दादरी पुलिस की कैब लुटेरे मेहुल उर्फ मोंटी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से मोंटी घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है मोंटी कोट गांव का रहने वाला है और बीजेपी नेता सोनू प्रधान का भतीजा है। मेहुल ने कुछ दिनों पहले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर भी टोल कर्मी के साथ मारपीट की थी जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपी को जेल भेज दिया था।