SANCHAR NOW। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस की लुटेरे/चेन स्नेचरों से गुरुवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल सहित लूटी गई चैन भी बरामद की है।
दरअसल, गुरुवार को चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के द्वारा थाना बीटा दो क्षेत्र के मिग्सन पेट्रोल पंप के सामने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बीटा तो पुलिस चेन स्नैचिंग लुटेरे का पीछा करने लगी। लुटेरे बाइक से सेक्टर जू के सर्विस रोड की तरफ भागने लगे जहां पर पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक खाली पड़े मकान से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है उसके भी पैर में गोली लगी है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि थाना बीटा दो क्षेत्र में बीते 29 अगस्त को बीटा प्लाजा के पास से चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। एक महिला से चैन छिनने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया जो लगातार बदमाशों के आने जाने वाले रास्ते, सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। गुरुवार को थाना बीटा दो क्षेत्र के मिग्सन पेट्रोल पंप के सामने चेन स्नेचिंग की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद थाना बीटा दो पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक से फरार हो रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन लुटेरे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
डीसीपी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश लुटरे जिला मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा निवासी सुमित के पैर में गोली लगी जिसको पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दूसरा बदमाश वहां से भागने लगा जिसको पुलिस ने कांबिंग के दौरान सेक्टर जू स्थित एक बंद पड़े मकान से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस लुटेरे की पहचान बिहार के थाना मधुबनी क्षेत्र के पाली निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। लुटेरे बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक अवैध तमंचा, चार कारतूस, घटना में प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल और लूटी गई चैन को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।