संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एकतरफा प्यार में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ निवासी दीपक गोस्वामी के रूप में हुई है, जो बी.फार्मा का छात्र है और मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने तीव्र कार्रवाई कर 48 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले इस सनकी आशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।

दरअसल, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, दो दिन पहले बंबावड़ गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर महिपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दीपक मृतक की बेटी से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन मृतक और उसकी बेटी ने इस संबंध के लिए इंकार कर दिया था।
महिपाल की बेटी की शादी 10 दिसंबर को तय थी। इस शादी को रोकने और बदला लेने के इरादे से आरोपी ने शुक्रवार शाम को महिपाल को बहाने से बुलाया और पास जाकर गोली मार दी। वारदात के बाद उसने मृतक के चेहरे को कुचल दिया ताकि पहचान न हो सके, और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।












