भारतीय सिनेमा का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सुपरस्टार प्रभास जापान पहुंचे। दरअसल मौका था उनकी ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ की खास स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें फिल्म को देखने और प्रभास की झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह स्क्रीनिंग फिल्म के 12 दिसंबर 2025 को जापान में होने वाले आधिकारिक रिलीज से पहले रखी गई थी।

जापानी दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
स्क्रीनिंग में मौजूद हजारों फैंस ने प्रभास का जमकर स्वागत किया। ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्मों- ‘द बिगनिंग’ और ‘द कन्क्लूजन’ को एक साथ मिलाकर जापानी दर्शकों को दिखाया गया। दर्शकों की तालियां, पोस्टर और प्रभास के नाम के नारे साबित कर रहे थे कि यह फिल्म सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक फिनॉमेनन बन चुका है। फिल्म खत्म होने के बाद प्रभास ने मंच पर आकर कहा कि जापान आने का सपना वह वर्षों से देख रहे थे। उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद से ही वह जापानी फैंस की प्रतिक्रियाओं, उनके प्यार और उत्साह के बारे में सुनते आ रहे थे। इसीलिए जापान पहुंचना उनके करियर का एक खास पल रहा।विज्ञापन
प्रभास ने जापानी फैंस का जताया आभार
कार्यक्रम के दौरान प्रभास ने जापानी दर्शकों को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने ‘बाहुबली’ को देखकर भावनाएं साझा कीं, उन सबके प्रति उनका सम्मान और भी बढ़ गया है। स्टार ने कहा- ‘आप लोगों का प्यार मैं लंबे समय से सुन रहा था। आज यहां आकर समझ आया कि यह प्यार कितना सच्चा और गहरा है।’
प्रभास के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स
दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके प्रभास के पास आने वाले महीनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन है- ‘द राजा साब’, ‘स्पिरिट’, ‘फौजी’, ‘सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्व’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ पार्ट 2। इन फिल्मों को लेकर वैश्विक स्तर पर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जिससे साफ है कि प्रभास सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय सितारों में शामिल हो चुके हैं।












