गाजियाबाद। जिले के मसूरी थानाक्षेत्र के गांव मसौता में रविवार को दबिश देने पहुंची नोएडा पुलिस टीम पर रोडरेज में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गांव में एक संकरी पुलिया पर निकलने को लेकर आमने-सामने आए कार सवार पुलिसकर्मियों एवं कार सवार ग्रामीणों में नोंकझोंक शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।
स्थानीय कार सवारों की मदद के लिए आए अन्य ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हमलावर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल भी लूटकर ले गए। हमले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए, उन्हें हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात किया गया।
नोएडा सेक्टर-63 थाने से सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सिपाही वरुण सिंह, वरुण कुमार एवं कपिल निजी कार से मसूरी थानाक्षेत्र के मसौता गांव में मोबाइल लूट एवं चोरी के मामले में संदिग्ध को पकड़ने जा रहे थे। सिपाही कपिल वर्दी में था, जबकि अन्य पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे। गांव में बंबा की पुलिया पर रास्ता संकरा होने की वजह से एक बार में एक ही वाहन निकल सकता है।
कार न हटाने को लेकर हुई नोकझोंक
पुलिसकर्मियों की कार निकलने के दौरान ही पुलिया पर एक अन्य कार भी खड़ी हुई थी। ऑल्टो कार में गांव के ही रहने वाले अंकित, रिंकू, विशाल एवं मूले बैठे हुए थे। अंकित चालक सीट पर बैठा हुआ था। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने कार सवार युवकों से कार हटाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। एक सिपाही ने युवक को थप्पड़ मार दिया।
पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई
इसी बीच गांव के युवकों की मदद के लिए आए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। हमले में सिपाही कपिल को छोड़ अन्य तीनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
वर्दी पहने सिपाही कपिल के साथ नहीं हुई मारपीट
घटना के समय ग्रामीणों ने बिना वर्दी के कार सवार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। वर्दी में मौजूद सिपाही कपिल के साथ मारपीट नहीं हुई है। हापुड़ के रामा अस्पताल में दारोगा राहुल कुमार समेत सिपाही वरुण सिंह एवं सिपाही वरुण कुमार को भर्ती कराया गया। तीनों के शरीर पर कई जगह चोट आई है।
बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए पहुंचे पुलिसकर्मी
नोएडा की पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस को मसौता जाने की सूचना नहीं दी थी। नियमानुसार उन्हें स्थानीय पुलिस को अवगत कराना चाहिए था। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद का कहना है कि स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। सूचना दी गई होती तो पुलिस बल के साथ दबिश दी जा सकती थी।
नोएडा से दबिश के लिए मसौता पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेज दिया गया था। हमला रोडरेज में हुआ है। एक पुलिसकर्मी की पिस्टल भी लूटी गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है। – विवेक चंद, डीसीपी ग्रामीण