संचार नाउ। ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण प्रीमियर क्रिकेट लीग (आरपीएल) शुरू होने जा रही है। मंगलवार को सेक्टर अल्फा-1 स्थित ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक धींगराम भाटी और उनकी टीम ने इस सीजन की रूपरेखा और खासियतों का विस्तृत विवरण साझा किया।
धींगराम भाटी ने बताया कि आरपीएल क्रिकेट लीग का पहला सीजन ग्रामीण युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ सही मंच और अवसर की। यही कमी दूर करने के लिए आरपीएल की शुरुआत की गई थी।
क्रिकेट लीग से ग्रामीण प्रतिभा को मिलेगा मंच
इस बार क्रिकेट लीग का ढांचा बेहद खास रखा गया है। दिल्ली-एनसीआर की 16 फ्रेंचाइजी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 2 लाख रुपये का पर्स दिया गया है, जिससे वे बोली प्रणाली के तहत 18 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में केवल ग्रामीण खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा, जिसके लिए पहचान सत्यापन हेतु दो आईडी प्रूफ अनिवार्य होंगे। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिससे दर्शक घर बैठे मैचों का रोमांच देख सकेंगे।
आकर्षक होगी पुरस्कार राशि
पुरस्कार राशि को लेकर भी टूर्नामेंट बेहद आकर्षक बनाया गया है। विजेता टीम को 7 लाख रुपये, उपविजेता को 4.5 लाख रुपये, तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2 लाख रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 1.5 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सबसे किफायती गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों को एलईडी टीवी से सम्मानित किया जाएगा।
युवाओं की छुपी प्रतिभा को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान
धींगराम भाटी ने जोर देकर कहा कि आरपीएल सीजन-2 सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा देने और उनकी छुपी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का एक प्रयास है। उनका कहना था कि इस मंच से निकलकर खिलाड़ी भविष्य में बड़े टूर्नामेंट्स तक पहुंच सकते हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान टूर्नामेंट के फाउंडर कपिल भाटी, अंकित भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह रावत और कोर कमेटी के सदस्य राज सिंह, ईश्वर भाटी, प्रमोद भाटी और संगीत भाटी मौजूद रहे।