OMG 2 Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं, उनकी आखिरी फिल्म सेल्फी भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। जिसके बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) को लेकर भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हाल ही में ओएमजी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। फिल्म के टीजर को दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म का टीजर काफी प्रोमिसिंग हैं, तो कई लोग इसे भगवान भोलेनाथ के खिलाफ बता रहे हैं। फिल्म को लेकर अब सेंसर बोर्ड ने भी एहतिहात बरतने का फैसला किया है, और रिलीज से पहले ओएमजी 2 को होल्ड पर डाल दिया है। अब फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है, जो फिल्म का भविष्य तय करने वाली हैं।
ओएमजी 2 के इस सीन पर मचा बवाल
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के टीजर के एक सीन में भगवान भोलेनाथ के रोल में अक्षय कुमार का अभिषेक ट्रेन के गंदे पानी से होता दिख रहा है। टीजर में अक्षय कुमार ट्रेल की पटरी के बगल में बैठे होते हैं, और उनके ऊपर ट्रेन के पानी से अभिषेक होता नजर आ रहा है। टीजर के इस सीन से जनता भड़क गई है। हाल ही में रिलीज हुई आदिपुरुष को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद अब सेंसर बोर्ड सभी प्रकार की कॉन्ट्रोवर्सी से खुद को अलग रखना चाहता है। इसी वजह से ओएमजी 2 को रिलीज से पहले रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।
बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ओएमजी 2 एक आस्तिक व्यक्ति की कहानी हैं, जो हर स्थिति में भगवान पर अपने विश्वास को बनाए रखता है। ओएमजी 2 को 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है।