कौशांबी : मुस्लिम युवती शिबा खान ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. उसने अपने प्रेमी रोहित कुमार के साथ दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई.
युवती के हिंदू धर्म में शादी करने की बात पता चली तो परिजन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. युवती का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया है. युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाते हुए शादी किया है.
परिजनों ने पुलिस को दी थी तहरीर : सैनी थाना क्षेत्र के बनपुकरा गांव की रहने वाली शिबा खान 11 जून को गराई गांव के रहने वाले अपने प्रेमी रोहित के साथ घर से चली गई थी. 12 जून को दोनों ने दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. इधर, बेटी के लापता होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस दोनों को तलाश रही थी, इसी बीच सोमवार को युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची और शादी करने की बात बताई.
दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया : पुलिस ने दोनों को सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां युवती ने अपने बयान में बालिग होने और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही. बयान के बाद एसडीएम सिराथू ने युवती को उसके पति रोहित को सुपुर्द कर दिया. इसी बीच युवती के परिजन और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंचे गए. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई.
मंदिर में भी लिए फेरे : पुलिस ने मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया. विश्वहिंदू परिषद के सहमंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि शिबा खान ने हिंदू धर्म स्वीकार किया है. उसने अपना नाम कोमल रखा है. हिंदू रिति रिवाज से मंदिर में भी शादी कराई गई है. शादी के बाद कोमल रोहित के साथ उसके घर चली गई.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र की एक लड़की कहीं चली गई है. सोमवार को लड़की थाना पहुंची और बताया कि वह बालिग है और शादी कर लिया है. उसको बयान के लिए एसडीएम के यहां पेश किया गया. परिजनों को लड़की के बारे में जानकारी हुई तो वह लेने थाने आए थे. मामले में शांति व्यवस्था कायम है.