मनरेगा बचाओ संग्राम: जी-राम-जी के नाम पर मनरेगा से छेड़छाड़ के विरोध में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का एकदिवसीय अनशन

Sanchar Now
4 Min Read

संचार नाउ। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के मूल स्वरूप में बदलाव और उसे तथाकथित जी-राम-जी प्रणाली में परिवर्तित किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने सोमवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर पर “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एकदिवसीय अनशन किया। अनशन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने किया।

अनशन कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मजदूर और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा के मूल चरित्र रोजगार की कानूनी गारंटी, मांग आधारित कार्य व्यवस्था और मजदूरों के अधिकार को कमजोर किए जाने के प्रयासों का विरोध करना और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने के लिए संघर्ष तेज करना रहा।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा करोड़ों ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए सम्मानजनक रोजगार का कानूनी अधिकार है, जिसे कांग्रेस ने लागू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नाम बदलने, नियमों में बदलाव और जी-राम-जी प्रणाली के जरिए मनरेगा की आत्मा को समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने कहा, “नाम बदलने से गरीबी नहीं मिटती, लेकिन अधिकार जरूर छीने जाते हैं। जी-राम-जी के नाम पर रोजगार की गारंटी खत्म करने का प्रयास कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी।”

दीपक चोटीवाला ने आरोप लगाया कि नई व्यवस्था के तहत कार्य की अनिवार्यता, मजदूरी भुगतान प्रणाली और मांग आधारित रोजगार को कमजोर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण मजदूरों को समय पर काम नहीं मिल पा रहा। यह मनरेगा कानून की मूल भावना और प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है। अनशन के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की कि जी-राम-जी व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए, मनरेगा को उसके मूल नाम और स्वरूप में बहाल किया जाए, रोजगार की कानूनी गारंटी सुनिश्चित की जाए, मजदूरी भुगतान में हो रही देरी रोकी जाए और मनरेगा बजट में की जा रही कटौती खत्म की जाए। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन के माध्यम से उपजिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

पढ़ें  दशको बाद भी नही मिला आशियाना, सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ यमुना ऑथोरिटी पर मांगो को लेकर धरना दे रहे है निवेशक

जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बंद नहीं हुई तो मनरेगा बचाओ संग्राम को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा और गांव-गांव, पंचायत-पंचायत संघर्ष को और तेज किया जाएगा। अनशन कार्यक्रम का मंच संचालन जिला संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया। अनशन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिनमे रन सिंह प्रधान, दुष्यंत नागर, सूबेदार सतपाल सिंह, तीरथराम बाल्मीकि, संदीप नागर, हरेन्द्र शर्मा, धर्मबीर सिंह, सीमा चौधरी, श्रुति कुमारी, नीरज लोहिया, कपिल भाटी, चरण सिंह, किशन शर्मा, निशा शर्मा, रिज़वान चौधरी, सतीश शर्मा, धर्म सिंह, अरुण गुर्जर, आर०के०प्रथम,डॉ० रतनपाल, बिन्नू भाटी, गजन प्रधान, अरविंद रेक्सवाल, सुबोध भट्ट, डॉ०रघुराज शर्मा, नरेश शर्मा, नीतीश चौधरी, गौरव नागर, अरविंद रेक्सवाल, प्रभात नागर, सचिन जीनवाल, रमेश यादव, धीरा सिंह, प्रिंस भाटी, रूबी चौहान, सचिन भाटी व जिला व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment