संचार नाउ। गौतम बुद्ध नगर जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के अनुपालन में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी विद्यालयों में 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को अवकाश रहेगा।
यह आदेश परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों तथा मदरसों पर लागू होगा। यानी कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को बुधवार को अवकाश दिया गया है।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं समस्त स्टाफ को विद्यालय में समय से उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और संभावित जोखिमों को ध्यान में रखकर लिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालय और शिक्षण संस्थान आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।