संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में लगातार बढ़ रही ठंड और बढ़ते कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है। इस दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों 14 जनवरी को बंद रहेंगे। इसके साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
दरअसल, जिले में लगातार बढ़ रही ठंड व कोहरे ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है जिसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान जिले के परिषदीय, राजकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है।
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान छात्रों की छुट्टी रहेगी इससे पहले भी सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए अब 14 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों के समय मे किया गया बदलाव
घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूल जाने में छात्रों को दिक्कत हो रही थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर छुट्टी निर्णय लिया है। वही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित करने के लिए प्रशासन के द्वारा आदेश दिया गया है।