Sanchar Now। जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर ने गैंगस्टर व भूमाफिया यशपाल तोमर की दूसरी जमानत को खारिज कर दिया है। दादरी तहसील के चिटहेरा गांव में यशपाल तोमर और उसके गिरोह ने सरकारी पट्टो जमीन पर कब्जा करते हुए गरीबों को आवंटित पट्टो की जमीन को कम कीमत में हड़प ली। मामले का खुलासा होने पर मुख्य सरगना यशपाल तोमर सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
दरअसल, दादरी तहसील के चिटहेरा गांव में तत्कालीन एसडीएम द्वारा 20-08-1997 को पट्टो का आवंटन किया गया। इन पट्टो पर कब्जा करने के लिए यशपाल तोमर ने अपने तीन साथियों कर्मवीर, बेलू व कृष्ण पाल के साथ मिलकर 100 बीघा भूमि अपने नाम कर ली। जिससे गरीब व वांछित लोगों को भूमि का हिस्सा नहीं मिल पाया था। तीनों साथियों के माध्यम से यशपाल तोमर ने पावर ऑफ अटॉर्नी के द्वारा भूमि को अपने परिचित नौकर मल्लू के पक्ष में स्थानांतरित कर लिया। धोखाधड़ी के पूरे जाल को शीर्ष अधिकारियों की मिलीभगत से चलाया गया था। मल्लू के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी और एग्रीमेंट के बाद पूरी फाइल एसडीएम हापुड़ को ट्रांसफर कर दी गई। जहां से पट्टो की जमीन यशपाल तोमर के करीबी विश्वास पात्र के नाम पर बहाल कर दी गई। इसके बाद एसडीएम दादरी ने 110 पट्टो को भूमिधर जमीन में तब्दील कर दिया और उनके करीबी विश्वास पत्रों के नाम पर जमीन का ट्रांसफर भी कर दिया। यशपाल तोमर ने सरकारी दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की और ट्रांसफर की गई जमीन का क्षेत्रफल अपने आदमी के नाम पर बढ़ा दिया और फिर उस जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा भी ले लिया। बाकी जमीन का ट्रांसफर अपने करीबी विश्वास पात्रों के नाम कर दिया।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने बताया कि चिटहेरा भूमि घोटाले के आरोपी यशपाल तोमर की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। बुधवार को जिला न्यायालय सूरजपुर में अपर जिला एवं सत्र विशेष न्यायाधीश विजय कुमार हिमांशु ने यशपाल तोमर की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया।
गिरोह के खिलाफ दादरी थाने में किया गया था मामला दर्ज
चिटहेरा गांव में गरीब किसानों के पट्टो की जमीन को भूमाफिया यशपाल तोमर ने डरा धमका कर अपने नाम कर लिया। विरोध करने पर गरीब किसानों को डरा धमका कर चुप कर दिया। मामले का खुलासा होने पर दादरी पुलिस ने भूमाफिया सरगना यशपाल तोमर व दादरी तहसील के लेखपाल शीतला प्रसाद सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिनमें से पुलिस ने सरगन सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
100 करोड़ से अधिक की पट्टो की सरकारी जमीन का किया फर्जीवाड़ा
भूमाफिया और गैंगस्टर यशपाल तोमर के गिरोह के सदस्यों ने चिटहेरा गांव के सरकारी पट्टो की 100 करोड़ से अधिक की जमीन फर्जीवाड़ा कर खरीद ली। यह पट्टे सरकार द्वारा गरीब किसानों को जीवन यापन करने के लिए दिए गए थे। जब इन पट्टो का विरोध किया गया तो यशपाल तोमर और इसके गिरोह ने विरोध करने वालों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में मामले दर्ज करा दिए थे।