लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें देवरिया, कानपुर देहात, मथुरा, सुल्तानपुर समेत प्रशासन स्तर पर बदलाव किया गया है। लिस्ट के मुताबिक प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग, राजेश कुमार सिंह को सीडीओ देवरिया, अंकुर कौशिक सीईओ को यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास, विनय कुमार सिंह को सीडीओ सुलतानपुर, श्याम बहादुर सिंह को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, लक्ष्मी एन को उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण और विधान जायसवाल को सीडीओ कानपुर देहात नियुक्त किया गया है।

बता दें इन तबादलों में आईएएस विनय कुमार सिंह को सीडीओ, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अंकुर कौशिक को सीईओ, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नियुक्त किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने में इस पद की अहम भूमिका होती है। सिंचाई और जल संसाधन जैसे संवेदनशील व महत्वपूर्ण विभाग में श्याम बहादुर सिंह को विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन बनाया गया है।
IAS विधान और लक्ष्मी एन को मिली ये जिम्मेदारी
धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में IAS लक्ष्मी एन को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही विधान जायसवाल को सीडीओ, कानपुर देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले भी बीते दिनों दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
आईएएस राजेश कुमार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था, जबकि आईएएस देवी प्रसाद पाल को सीडीओ, चित्रकूट की जिम्मेदारी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, नए साल से पहले कुछ और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए जा सकते हैं।
कौन हैं IAS प्रत्युष पांडेय
IAS प्रत्युष पांडेय ने आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया। खास बात यह रही कि जिस वर्ष उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया, उसी साल उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी पास कर ली। उन्होंने 21वीं रैंक हासिल कर टॉपर्स में स्थान बनाया। मार्च 2019 में एमबीए पूरा करने के बाद वो आईएएस अधिकारी बने और प्रशासनिक सेवा में कदम रखा।













