गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार दो युवकों को सेल्समैन ने बगैर हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित बाइक सवार युवक सेल्समैन को धमकी देकर चले गए।

करीब 20 मिनट बाद बाइक सवार दोनों युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सेल्समैन की पिटाई कर दी। आरोपियों ने दो सेल्समैन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिए और भाग गए। घायल सेल्समैन प्रेमपाल ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दी है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, कुछ युवकों की पहचान कर ली गई, जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।