दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में 12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की हत्या हुई थी, जिसमें योगेश मुख्य शूटर था. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम संचालक की हत्या हुई थी. पुलिस ऑपरेशन के दौरान शूटर योगेश के पैर में गोली है. मथुरा हाईवे पर पुलिस टीम के साथ शूटर योगेश का एनकाउंटर हुआ.
जहां क्राइम, वहां लॉरेंस!
मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप भारत से फरार होकर कनाडा में सालों से रह रहा था. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में प्रोटेस्ट शुरू हो गए, सवाल ये था कि इतने खूंखार आतंकी को आखिर कौन मार सकता है. हत्याकांड के कुछ दिनों बाद कनाडा की सरकार और वहां की पुलिस ने हरदीप की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का हाथ बताया, जिस पर भारत सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया.
कनाडा पुलिस ने जांच के बाद 3 मई 2024 को 3 भारतीय मूल के नौजवान लड़कों को गिरफ्तार किया. कनाडा पुलिस ने 22 साल के करण बरार, 22 साल के कमल प्रीत सिंह और 28 साल के करण प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर दावा किया इन्होंने हरदीप को गोलियां मारी थीं.
कनाडा पुलिस के मुताबिक 3 आरोपी स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचे थे और कनाडा के Edmonton, Alberta इलाके में किराए का कमरा लेकर रहते थे. 11 मई 2024 को कनाडा पुलिस 22 साल के अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया और दावा किया कि ये भी निज्जर की हत्या में शामिल था.
RAW ने लॉरेंस के जरिए कराई निज्जर की हत्या?
कनाडा पुलिस से पहले कनाडा के एक अखबार ने कनाडा पुलिस के हवाले से एक खबर में दावा किया कि गिरफ्तार चारों भारतीय नौजवान भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और हरदीप की हत्या भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के इशारे पर लारेंस बिश्नोई ने पंजाब के 4 शूटरों को कनाडा भेज कर करवाई थी.
कनाडा पुलिस के बाद अब कनाडा की सरकार भी खुल कर लारेंस बिश्नोई का नाम ले रही है. कनाडा की सरकार दावा कर रही है कि लॉरेंस बिश्नोई भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर कनाडा में खालिस्तानियों की हत्या करवा रहा है. हालांकि अभी तक इन दावों की पुष्टि के लिए कनाडा पुलिस के पास कुछ ठोस सबूत नहीं है. सिवाय पंजाब के रहने वाले 4 गिरफ्तार नौजवानों के.