9 जून की रात गाजीपुर के काशी ढाबा पर देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी सोनम रघुवंशी मिली थी. वह गाजीपुर में अकेले नहीं आई थी बल्कि वाराणसी तक उसे छोड़ने के लिए उसके साथ दो लड़के भी थे. यह दावा गाजीपुर के सैदपुर तहसील के एक गांव की रहने वाली उजाला यादव ने किया है, जो लखनऊ में पढ़ाई करती है. उस रात उजाला वाराणसी कैंट पर उतरकर अपने घर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए जा रही थी.
इसी दौरान उजाला यादव की सोनम रघुवंशी से मुलाकात हुई थी. हालांकि, उस समय उजाला यह नहीं जानती थी की यह सोनम रघुवंशी है. उजाला यादव ने यह दावा किया है कि जब वह कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड के लिए जा रही थी. तब एक लड़की जिसके साथ दो लड़के भी थे उसने गोरखपुर जाने के लिए साधन पूछा था. तब उसने बताया था कि यहां से ट्रेन भी मिलेगी और यहां से कुछ दूरी पर बस स्टैंड है वहां से भी गोरखपुर को बस मिले जाएगी.
छात्रा ने सोनम के साथ बस में किया सफर
यह बताने के बाद उजाला रोडवेज बस स्टैंड चली आई थी और फिर बस में बैठ गई थी. उसके कुछ देर बाद ही सोनम रघुवंशी भी बस स्टैंड पहुंचकर उस बस में बैठी जिसमें उजाला बैठी थी. इस दौरान सोनम ने उजाला से यह पूछा था कि गोरखपुर पहुंचने में कितना टाइम लगता है. तब उसने बताया था करीब 4 घंटे के आसपास. इसके बाद उजाला इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सोनम की खबरें देख रही थी. तब सोनम ने मना किया था कि इस तरह की खबरें ना देखा करें.
पकड़े जाने की खबर के बाद हुई पहचान
उजाला का दावा है कि बस में बैठने के दौरान सोनम ने कई लोगों से मोबाइल मांगा था और उससे बात भी की थी. रास्ते भर उससे बात करती भी आई थी. हालांकि, उजाला अपने गांव के पास उतरकर घर चली गई थी. लेकिन जब सुबह-सुबह सोनम रघुवंशी के गाजीपुर में पकड़े जाने का खबर चलने लगी तब उसने पहचान लिया कि यह तो रात वाली ही लड़की है. उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर उसके शादी के कार्ड से राजा रघुवंशी के परिवार का नंबर निकाला.
फोन पर राजा रघुवंशी के भाई से हुई बात
फिर उस नंबर पर कॉल किया. जिस पर राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से बात हुई और उसने पूरी घटनाक्रम के बारे में उन्हें बताया. उजाला ने बताया कि उसके पास अब मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश पुलिस के साथ ही वहां की स्थानीय मीडिया और राजा रघुवंशी के परिवार के लोग कई बार फोन कर उससे बात कर चुके हैं. इस दौरान उजाला यादव ने राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से एक बार फिर से वीडियो कॉल पर बातचीत किया और बताया कि इस समय हम गाजीपुर में मीडिया के साथ में है.
मीडिया के लोग उस दिन के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रहे हैं. साथ ही उसने बताया कि मेघालय पुलिस के साथ ही अन्य कई लोगों की भी काॅल आई है जिसको लेकर उसने सारी बातें उन लोगों को भी बताई है.