संचार नाउ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य सोनू मोमनाथ और उसके साथी विनोद पोसवाल को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने इन दोनों को थाना नालेज पार्क क्षेत्र से दबोचा। दोनों पर जमीन कब्जे, हफ्तावसूली और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।
दरअसल, एसटीएफ को एक शिकायती पत्र मिला था, जिसमें रणदीप भाटी गैंग के सदस्यों पर किसानों और दुकानदारों से जबरन वसूली करने और जमीन छोड़ने की एवज में पैसे मांगने का आरोप था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और दोनों को पकड़ा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में सोनू मोमनाथ ने बताया कि वह करीब 30 साल का है और अपने भाई भूपेंद्र, रणदीप भाटी और अन्य गैंग सदस्यों के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा, हफ्तावसूली और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उस पर हत्या, रंगदारी वसूलना, तोड़फोड़, अवैध कब्जा जैसे कई मामले दर्ज हैं। वहीं विनोद पोसवाल भी दिल्ली एनसीआर में भूमि विवादों में अवैध कब्जा करने और हफ्तावसूली में लिप्त रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सोनू मोमनाथ पर गौतमबुद्धनगर में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। वहीं विनोद पोसवाल पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम ने बताया कि इन अपराधियों ने कई घटनाओं में सीधे शामिल होकर आम लोगों में भय का माहौल बना रखा था। इनके द्वारा कब्जाई गई संपत्तियों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नालेज पार्क पर 132/25 धारा 318(4), 308(5), 223, 351(3), 223, 329(3) बीपीएसएस में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।