रिश्वत कितनी भी हो और किसी ने भी ली हो, यह गलत है मतलब गलत है! इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है, जिसमें एक महिला रिश्वत लेती नजर आ रही है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का बताया जा रहा है। जहां कथित तौर पर एक महिला लेखपाल ने ऑन कैमरा रिश्वत कबूली है और बड़े ही सभ्यता के साथ यह कह रही है कि उसने ‘चाय’ के लिए यह पैसे लिए है।
ताज्जुब की बात यह है कि रिश्वत लेने वाली महिला को आखिर में यह शक हो जाता है कि उसकी वीडियो बनाई जा रही है। ऐसे में वह तुरंत रिश्वत देने वाले से पूछती भी है, लेकिन तब तक वीडियो खत्म हो जाती है। बताया जा रहा है कि अब इसी वीडियो के आधार पर लेखपाल साहिबा को निलंबित कर दिया गया है। यूजर्स भी इस घटना पर कमेंट्स में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बड़े भैया ने चाय के लिए दिए है…
महिला कर्मचारी वीडियो में कहती है कि हम आपसे सिर्फ चाय पानी के लिए ले रहे हैं, बस हमें ये समझ लेंगे कि बड़े भैया ने चाय के लिए दिए है। इसके बाद वह कहती है कि प्रधान जी या किसी से मत बताना कि मैं आई थी। यह सब बोलते हुए, वह इस बात से अंजान होती है कि उसकी वीडियो बन रही होती है। इसके जवाब में शख्स कहता है कि हमने किसी को बोला भी नहीं है।
क्लिप में आगे महिला कहती है कि अगर कोई पूछे कि कहां मिली मैडम तो कह देना यही कपसेरा में थी। लेकिन वीडियो खत्म होते-होते महिला को शक हो ही जाता है और वह पूछ लेती है कि ‘कैमरा तो नहीं चल रहा।’ जिसके जवाब में शख्स ‘नहीं’ कहता है। इसी के साथ करीब 31 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।
कितने धोखेबाज लोग है!
@mktyaggi नाम के यूजर ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- उफ्फ, लोग कितने धोखेबाज हो गए हैं। UP के शाहजहांपुर में महिला लेखपाल को मात्र 100 रु “चाय–पानी” के दिए और इसकी भी वीडियो बनाकर बेचारी को निलंबित करा डाला। अब यह दुनिया सरकारी कर्मचारियों के काम करने लायक नहीं बची।
अब तक इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट को 600 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट भी किया है।
इनकी सैलरी बहुत है…
यूजर्स रिश्वत ले रही लेखपाली की इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इनकी बहुत सैलरी होती है, फिर भी ऐसा काम। दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसा क्यों किया? सोचा आपने? ये एक दिन की बात नही है।ये हमेशा की बात है, तभी इस आदमी ने के video बनाया है। तीसरे यूजर ने लिखा कि लेख पाल,, पटवारी बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते। चौथे यूजर ने कहा कि सही किया वीडियो बनाकर।