संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी का सपना अब साकार होने जा रहा है। मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित इस मेगाप्रोजेक्ट का भूमि पूजन 30 जून से पहले किया जाएगा। इस मौके पर निर्माण कार्य की भी शुरुआत कर दी जाएगी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल यह फिल्म सिटी, उत्तर प्रदेश को फिल्म, मीडिया, मनोरंजन और पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
230 एकड़ में पहले चरण की शुरुआत
सेक्टर-21, यमुना सिटी में 1,000 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित इस फिल्म सिटी के पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा। इसमें 1,510 करोड़ रुपए का निवेश अनुमानित है, जिसे आने वाले तीन वर्षों में पूर्ण किया जाएगा। पहले चरण में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट, कंटेंट क्रिएशन हब सहित प्रमुख बुनियादी ढांचे का विकास होगा। रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन ज़ोन के लिए अतिरिक्त 75 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। हालांकि इनका निर्माण तभी होगा जब फिल्म से जुड़ा ढांचा पूरा कर लिया जाएगा।
यूपी को मिलेगी नई पहचान
सीईओ अरुण वीर सिंह ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और समझौते के अनुरूप होगा। कोई भी बदलाव बिना अनुमति के नहीं किए जाएंगे। पार्किंग, लैंडस्केपिंग, वॉटर सप्लाई जैसी व्यवस्था के लिए अलग से अनुमति ली जाएगी।
क्या-क्या होगा फिल्म सिटी में?
* 10,000 सीटों वाला भव्य कन्वेंशन सेंटर
* भारतीय सिनेमा पर आधारित म्यूजियम
* फिल्म फेस्टिवल ज़ोन, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम
* छोटे स्टूडियो यूनिट्स और कलाकारों के लिए आवासीय सुविधा
* साउंड स्टेज और अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो
रोज़गार और सपनों का संगम
यह फिल्म सिटी करीब 5 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर पैदा करेगी और यूपी की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान देगी।
प्राधिकरण की चेतावनी भी साफ
यीडा ने स्पष्ट किया है कि यदि 27 जून, 2024 तक हस्ताक्षरित समझौते के एक वर्ष के भीतर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कंपनी को 1.5 लाख रुपये प्रतिदिन का जुर्माना भरना होगा। यह फिल्म सिटी फ़िल्म प्रेमियों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। यह परियोजना सिर्फ रोजगार का साधन नहीं बल्कि युवाओं और सृजनशील लोगों के लिए सपनों का मंच साबित होगी।