लखनऊ में पार्क में विदेश नस्ल के कुत्ते को शौच करा रही एक महिला का विरोध करना दूसरी महिला को भारी पड़ गया. आरोप है कि कुत्ता मालकिन ने दूसरी महिला पर अपना डॉग छोड़ दिया. डॉग ने महिला पर अटैक करने की कोशिश की. किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई. फिलहाल, महिला की शिकायत पर कुत्ता मालकिन पर केस दर्ज हो गया है.
पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डेन का है. जहां बीते दिन एक महिला अपने पालतू कुत्ते को खुले में शौच करा रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक महिला ने उसे पार्क में गंदगी फैलाने से रोका तो वो भड़क गई. दोनों में कहासुनी होने लगी. बाद में कुत्ता मालकिन ने अपना डॉग दूसरी महिला के ऊपर छोड़ दिया.
डॉग ने छूटते ही महिला को काटने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गई. जिससे वो सही सलामत बच गई. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसका आईफोन तोड़ दिया गया.
पीड़िता का दावा है कि उक्त महिला ने अपने घर मे कई विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं. विरोध करने पर लोगों को धमकाती है. फिलहाल, उसने मड़ियांव थाने मे एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया गया कि आरोपी महिला के पास Golden Retriever प्रजाति का डॉग है.
कुत्ते को लेकर विवाद की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कुत्ते को लेकर विवाद की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इतना ही नहीं कुत्तों के काटने से मौत के भी मामले सामने आए हैं. अगस्त 2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर में कुत्तों को लेकर हुए विवाद में डबल मर्डर हो गया था. तब बैंक ऑफ बड़ौदा में ड्यूटी करने वाले गार्ड ने घर की छत पर खड़े होकर फायर किए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही छह लोग घायल भी हुए थे. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
इसी तरह हाल ही में ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर विवाद छिड़ गया था. एक लड़का कुत्ते को मास्क लगाकर लिफ्ट में जे जाने की जिद कर रहा था. लेकिन वहां मौजूद गार्ड लड़के को रोकने लगा क्योंकि लिफ्ट के अंदर बच्चा डॉग से डर रहा है. इसी बात को लेकर तगड़ी बहस हो गई. घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था.