SANCHAR NOW
Advertisement
  • होम
  • आस्था
  • एनसीआर
    • गाजियाबाद
    • ग्रेटर नोएडा
    • नोएडा
  • प्राधिकरण
  • मनोरंजन
    • खेल
    • बॉलीवुड
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
    • नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय
  • होम
  • आस्था
  • एनसीआर
    • गाजियाबाद
    • ग्रेटर नोएडा
    • नोएडा
  • प्राधिकरण
  • मनोरंजन
    • खेल
    • बॉलीवुड
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
    • नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय
No Result
View All Result
SANCHAR NOW
No Result
View All Result
Home मनोरंजन बॉलीवुड

सलमान खान के घर पर पांच राउंड गोली चलाने वाले अरेस्ट, जानिए कौन है, किससे है कनेक्शन

Sanchar Now by Sanchar Now
16/04/2024
in बॉलीवुड, मनोरंजन
0
सलमान खान के घर पर पांच राउंड गोली चलाने वाले अरेस्ट, जानिए कौन है, किससे है कनेक्शन

ये सितारे जमीन के हैं और इनके चाहने वाले इनके जुगनू. जितनी ज्यादा जुगनुओं की रौशनी उतना चमकता सितारा. अब भला सितारे से उसके जुगनू या जुगनुओं से उसके सितारे को कैसे दूर किया जा सकता है? लेकिन बॉलीवुड के दबंग हीरो और भाई जान को जिस तरह पिछले छह सालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, हमलावर उनके घर की बालकोनी के पर्दे तक में गोलियों से सुराख कर रहे हैं.

उसे देखते हुए आने वाले वक्त में इस सितारे और जुगनू के बीच दूरी बना दी जाए, तो कोई हैरानी नहीं. संडे की सुबह-सुबह मुंबई के नामचीन पते में से एक गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर और बाहर जो कुछ हुआ, वो ये सवाल खड़े करती है कि पिछले 14 सालों से जेल में बंद एक गैंगस्टर आखिर जेल या अलग-अलग जेलों के अंदर से ही ये सबकुछ कैसे कर रहा है?

संडे सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर जो कुछ हुआ, जिस तरह हुआ उसकी इनसाइड स्टोरी जानने से पहले, ये जानना जरूरी है कि पिछले छह सालों में सलमान खान को जो पांच धमकियां मिली और एक बार छोटे हथियार के चक्कर में एक हमलावर गैलेक्सी से खाली हाथ लौट आया, उन सब मामलों का क्या हुआ? यह भी जान लेना जरूरी है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. उनसे मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी. आइए अब ये जानते हैं कि इस केस में अब तक कब क्या हुआ है.

साल 2018, जोधपुर कोर्ट: सलमान खान को पहली धमकी

यही वो साल था जब सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार कहा था कि हम लोग सलमान को जोधपुर में ही मारेंगे. उसका कहना था कि सलमान ने काले हिरण का शिकार किया है, जो उसके बिश्नोई समाज में पूजा जाता है. यदि उन्होंने इस मामले में माफी नहीं मांगी तो वो उन्हें जान से मार डालेगा.

साल 2019, मुंबई: सलमान खान को दूसरी धमकी 

लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर संपत नेहरा ने कायदे से पहली बार सलमान को मारने की कोशिश की थी. तब वो बाकायदा मुंबई में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तक पहुंच गया था. लेकिन तब उसके पास जो हथियार था, उसकी रेंज कम थी. इसीलिए उसने हमले का प्लान टाल दिया. दूर तक मार करने वाले हथियार की तलाश में हरियाणा पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि उसे हथियार मिलता. पुलिस मिल गई.

साल 2022, जॉगिंग पार्क, बांद्रा: सलमान को तीसरी धमकी 

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर संपत नेहरा के गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच जाने के बाद इस बार हमलावर उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर उस जॉगिंग पार्क तक पहुंच चुके थे, जहां सलमान के पिता सलीम खान रोज़ाना मॉर्निंग वॉक किया करते थे. मॉर्निंग वॉक के बाद पार्क के जिस बेंच पर सलीम खान बैठा करते थे, उसी बेंच पर हमलावर धमकी भरी एक चिट्ठी छोड़ गए थे. इस चिट्ठी में लिखा था कि सलमान और उसके पिता सलीम खान का ठीक वही अंजाम होगा जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हुआ. ये खत सिद्धू मूसेवाला की मौत के ठीक एक महीने बाद मिला था.

साल 2023, ईमेल के जरिए: सलमान को चौथी धमकी 

सलमान खान की मैनेजर को एक ईमेल मिला था. ये ईमेल लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खास गुर्गे मोहित गर्ग की ईमेल आईडी से आया था. इस मेल में सलमान को चेतावनी दी गई थी कि वो कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से फेस टू फेस बात कर ले. वरना लॉरेंस बिश्नोई के हुक्म के मुताबिक उसे मार दिया जाएगा. मेल में लिखा था कि ये धमकी आखिरी धमकी है. इसके बाद अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. मुंबई पुलिस ने इस ईमेल के बाद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और मोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.

पढ़ें  '6-7 साल में गर्लफ्रेंड से ऊब जाते हैं सलमान खान', जब एक्टर पर बरसी थीं सोमी अली, वीडियो वायरल

नवंबर 2023, फेसबुक के जरिए: सलमान खान को पांचवीं धमकी

लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले फेसबुक एकाउंट से ये धमकी पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को दी गई थी. लेकिन इसी धमकी में सलमान का नाम भी लिखा था. इस बार भी धमकी जान से मारने की थी. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, ”तुम सलमान खान को अपना भाई कहते हो, लेकिन अब वक्त आ गया है कि तुम्हारा भाई सामने आए और तुम्हे बचाए. इस ख्याल में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा. कोई तुम्हें नहीं बचा सकता. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामेटिक रिस्पॉन्स मैंने देखा है. हम सबको पता है कि वो कैसा इंसान था और कैसे लोगों से उनका जुड़ाव था. जब विक्की मेदुखेड़ा में था तो तुम उसके आसपास भटक रहे थे और फिर तुमने सिद्धू के लिए और रोना-पिटना किया. अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो. इसे ट्रेलर समझो, पूरी पिक्चर जल्द रिलीज होगी. जिस देश चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखना मौत का कोई वीजा नहीं लगता, वो बिन-बताए ही आती है.”

इस तरह पिछले छह सालों में चार धमकी और संडे की वारदात को मिला दें, तो दो बार हमलावर गैलेक्सी तक पहुंच गए. लेकिन इन सभी मामलों में एक संपत नेहरा को छोड़ दें, तो अब तक इस मामले में कोई खास जांच नहीं हुई. हालांकि दिक्कत पुलिस के सामने भी है. दिक्कत ये कि इस धमकी और हमले का जो मास्टरमाइंड है, यानी लॉरेंस बिश्नोई वो 2014 से ही देश के अलग-अलग जेलों में बंद है.

फिलहाल वो अहमदाबाद की जेल में है. लॉरेंस के बाद उसके गैंग का दूसरा सबसे बड़ा बॉस यानी गोल्डी बराड़ पिछले छह सालों से कनाडा में बैठा है. अब आप ही बताइए जो पहले से ही पकड़ा हुआ है और जिसे पकड़ कर जेल में रखा हुआ है यानी लॉरेंस बिश्नोई, उसका पुलिस क्या करेगी? और जो देश में ही नहीं है, उसे दूर देश से अपने देश कैसे लाएगी? रही सलमान को धमकी देने या गैलेक्सी तक पहुंचने वाले गुर्गों की, तो वो महीने के हिसाब से बदलते रहते हैं.

लिहाजा ऐसे गैंग और गुर्गों से सलमान को बचाने के लिए वक्त वक्त पर उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है. यहां तक कि पिछले साल सलमान को पिस्टल रखने के लिए मुंबई पुलिस ने लाइसेंस भी दे दिया. खुद की हिफाजत के लिए पिछले ही साल सलमान खान ने बाकायदा दुबई से इंपोर्ट कर बुलेटप्रूफ एसयूवी निसान गाड़ी भी मंगा ली. सलमान के अपने सुरक्षा गार्ड के अलावा मुंबई पुलिस की तरफ से सलमान खान को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है.

इससे पहले 2022 तक सलमान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. वाई प्लस सुरक्षा घेरे के तहत छह पुलिस वाले हर वक्त सलमान के साथ रहते हैं. अगर सलमान को कहीं आना जाना होता है, तो फिर पुलिसवालों की तादाद बढ़ जाती है. बाहर के अलावा सलमान को गैलेक्सी अपार्टमेंट यानी उनके घर में भी सुरक्षा दी जाती है. अब सवाल ये है कि अगर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में रह रहे हैं तो फिर उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े हो कर दो मोटरसाइकिल सवार इतनी आसानी से पांच राउंड गोलियां चला कर वहां से कैसे निकल भागे? तो चलिए अब सिलसिलेवार आपको इस घटना की पूरी जानकारी तफ्सील से देते हैं.

पढ़ें  आमिर खान के सौतेले भाई के साथ इस एक्ट्रेस ने शादी को बताया गलती, सालों बाद तलाक पर छलका दर्द

मायानगरी मुंबई के बांद्रा इलाके को मुंबईकर बैंड्रा भी कहते हैं. इस इलाके में कई सितारों के घर हैं. लेकिन दो जो सबसे बड़े सितारे यहां रहते हैं, उनमें से एक सलमान खान हैं. इसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में पूरा खान परिवार बरसों से रहता आया है. इस गैलेक्सी अपार्टमेंट से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर शाहरुख खान की मन्नत है. सलमान के इस गैलेक्सी अपार्टमेंट की यही वो बालकनी या झरोखा है, जहां से वो अक्सर अपने चाहने वालों को दीदार कराते हैं. इस बालकोनी को इस एक पर्दे से ढंक कर रखा जाता है.

रविवार सुबह के करीब 5 बजे थे. देर से सो कर उठने वाला मुंबई अभी भी ऊंघ रहा था. सड़के खाली थीं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने भी सन्नाटा पसरा था. तभी अचानक कैमरे में एक तस्वीर कैद होती है. हेलमेट से अपना चेहरा ढंके दो लोग एक बाइक पर बड़े आराम से गैलेक्सी के सामने से गुजरते हैं. अगर बेहद ध्यान से न देखा जाए, तो शायद आप ही देख ही नहीं पाएंगे कि बाइक के पीछे बैठा शख्स क्या कर रहा है?

जैसे ही गैलेक्सी अपार्टमेंट इन बाइक सवारों के करीब आता है, बाइक पर पीछे बैठे शख्स का हाथ अचानक गैलेक्सी की तरफ घूम जाता है. उसके हाथ में तमंचा है. और निशाना गैलेक्सी. वो एक के बाद एक कुल पांच गोलियां गैलेक्सी की तरफ दागता है. और फिर तेजी से यहां से निकल जाता है. एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगती है, जबकि एक गोली इसी झरोखे के पर्दे को भेदती हुई सलमान के घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगती है. जबकि बाकी की तीन गोली जमीन पर. वो तो शुक्र है कि सुबह का वक्त था और पूरा खान परिवार सो रहा था. वरना अगर कोई बालकोनी में होता, तो सोचिए क्या होता? ये पहला मौका था, जब गोली गैलेक्सी के अंदर तक पहुंची थी.

वारदात की रात सलमान घर पर ही थे. जब गोली चली तब भी वो अपने कमरे में सो रहे थे. गोली चलने के कुछ देर बाद खान परिवार को एहसास हुआ कि थोड़ी देर पहले यहां क्या हुआ था. आनन-फानन में पुलिस घर पहुंची, तफ्तीश शुरू हुई. गोलियों के निशान और गोली के खोखे तलाशे जाने लगे. घर के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. फिर सलमान के पिता सलीम का बयान आया कि सलमान बिल्कुल ठीक है और ये सब कुछ, कुछ गैंगस्टर पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को तो अपनी जांच करनी ही थी. और जांच की शुरुआत हुई, सीसीटीवी कैमरे से. क्योंकि सुबह सुबह का वक्त था, सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा थी नहीं, लिहाजा हमलावरों की बाइक को अलग-अलग कैमरों में तलाशना उतना मुश्किल नहीं था. आखिरकार कैमरों की मदद से पुलिस हमलावरों के भागने के रास्तों का पता लगाने में कामयाब रही.

पढ़ें  ईमानदारी छोड़ गद्दारी के रास्ते पर चला टाइगर, इस बार रॉ एजेंट ही बना भारत का दुश्मन

गैलेक्सी पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर माउंट मेरी सड़क पर पहुंचे. वहां अपनी बाइक पार्क की. वहां से महबूब स्टुडियों वाली सड़क पर पहुंचे. एक ऑटो लिया. ऑटो से बांद्रा स्टेशन पहुंचे. बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 बजे सुबह 5 बज कर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी. पांच बज कर 13 मिनट पर दोनों सांताक्रूज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतरे. सांताक्रूज स्टेशन से वकोला की तरफ बाहर निकले. बाहर फिर से एक ऑटो पकड़ी और फिर वहां से गायब हो गए. वकोला तक दोनों सीसीटीवी कैमरे में नजर आते हैं. लेकिन वकोला के बाद वो दिखाई नहीं देते हैं. हालांकि पुलिस तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर उनकी आगे का लोकेशन पता करने की कोशिश करती रही.

माउंट मेरी से बरामद लावारिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक ये बाइक रायगढ़ जिले के पेन तहसील में रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. पुलिस जब उस तक पहुंची, तो पता चला कि कुछ दिन पहले ही उसने ये बाइक किसी और बेच दी थी. सीसीटीवी कैमरे में कैद दोनों हमलावरों के चेहरे कुछ जगहों पर साफ दिखाई दे गए. इन चेहरों को जब पहचानने की कोशिश की गई, तो इनमें से एक की पहचान दिल्ली के करीब गुरुग्राम के एक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई. विशाल रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है. और गोदारा लॉरेंस के लिए.

फिलहाल पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इस वारदात के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज आता है. ये मैसेज अनमोल बिश्नोई के नाम पर भेजा गया है. अनमोल लॉरेंस का भाई है. और फिलहाल अमेरिका में है. इस मैसेज के जरिए अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.

उसने मैसेज में लिखा है, ”ओम जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप. गोल्डी बराड़. काला जठेड़ी. रोहित गोदारा”

चूंकि इस बार गोली गैलेक्सी के अंदर तक पहुंच चुकी है, लिहाजा मुंबई पुलिस भी इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है. मुंबई पुलिस की कई टीमें एक साथ इस केस पर लगी है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच की एक टीम जल्द ही अहमदाबाद जेल पहुंच कर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ कर सकती है. एक टीम जयपुर पहुंची है, जो रोहिता गोदारा के खास गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि उसी ने इस वारदात के लिए शूटर उपलब्ध कराए हैं. मुंबई पुलिस के गिरफ्त में फिलहाल दो अपराधी हैं, उनसे पूछताछ के बाद सही तस्वीर सामने आएगी.

Tags: Lawrence BishnoiSalman KhanSalman Khan House FiringSalman Khan House Firing NewsSalman Khan House Firing Update
Previous Post

108 मीटर का हवाई फायर, दिनेश कार्तिक ने मारा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, छत से टकराई बॉल

Next Post

अब माल्या-मोदी और संजय भंडारी की खैर नहीं, भगोड़ों के प्रत्यर्पण को लेकर भारत और ब्रिटेन ने की चर्चा

Sanchar Now

Sanchar Now

Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com

Next Post
अब माल्या-मोदी और संजय भंडारी की खैर नहीं, भगोड़ों के प्रत्यर्पण को लेकर भारत और ब्रिटेन ने की चर्चा

अब माल्या-मोदी और संजय भंडारी की खैर नहीं, भगोड़ों के प्रत्यर्पण को लेकर भारत और ब्रिटेन ने की चर्चा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay Connected test

  • 23.9k Followers
  • 99 Subscribers
Plugin Install : Widget Tab Post needs JNews - View Counter to be installed
  • Trending
  • Comments
  • Latest
55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

27/07/2025
6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

27/07/2025
बिना धर्म बदले दूसरे धर्म के अनुसार की गई शादी वैध नहीं…इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

बिना धर्म बदले दूसरे धर्म के अनुसार की गई शादी वैध नहीं…इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

27/07/2025
शराब पार्टी में दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुआ विवाद… चाकूबाजी में दो की मौत, तीसरा फरार

शराब पार्टी में दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुआ विवाद… चाकूबाजी में दो की मौत, तीसरा फरार

27/07/2025

Recent News

55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

27/07/2025
6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

27/07/2025
बिना धर्म बदले दूसरे धर्म के अनुसार की गई शादी वैध नहीं…इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

बिना धर्म बदले दूसरे धर्म के अनुसार की गई शादी वैध नहीं…इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

27/07/2025
शराब पार्टी में दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुआ विवाद… चाकूबाजी में दो की मौत, तीसरा फरार

शराब पार्टी में दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुआ विवाद… चाकूबाजी में दो की मौत, तीसरा फरार

27/07/2025

We bring you the best Premium WordPress Themes that perfect for news, magazine, personal blog, etc. Check our landing page for details.

Follow Us

Our Visisters

Our Visitor

1269332

Recent News

55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

55 साल बाद हुआ ऐसा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

27/07/2025
6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

27/07/2025
  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • होम
  • आस्था
  • एनसीआर
    • गाजियाबाद
    • ग्रेटर नोएडा
    • नोएडा
  • प्राधिकरण
  • मनोरंजन
    • खेल
    • बॉलीवुड
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
    • नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.OkPrivacy policy