Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा। के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज विमानों का ट्रायल सुरु हुआ। एक इंडिगो का विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पहला व्यवसायिक विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुचा। जहा पर विमान ने सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। जिसके बाद उसकी जांच की गई और उसके बाद विमान ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस मौके पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतम बुध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज ट्रायल शुरू हो गया। आज यहां पर एक इंडिगो फ्लाइट यहां पर सफलतापूर्वक रनवे पर उतारी गई। इसके बाद फ्लाइट पर वाटर कैनन की गई और फ्लाइट की जांच की गई।फ्लाइट की जांच में भी सभी टेक्निकल चीजे सही पाई गई है। अब जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीजीसीए में जमा की जाएगी और फिर उसके बाद एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज मेरे जीवन में बहुत खुशी का दिन है। जो पौधा हमने छोटा सा लगाया था आज वह बड़ा हो गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही किसानों और मजदूरों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नोएडा एयरपोर्ट में अपना योगदान दिया है। इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ और इस क्षेत्र के विकास को अब पंख लगेंगे। एयरपोर्ट के बन जाने से यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही किसानों की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ रहे हैं। जिसके बाद यहाँ के विकास की नए विकास की इबादत लिखी जाएगी।
इसके साथ ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह वही भूमि है जहां पर भट्ट परसौल में जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी। अब यहां के किसानों ने अपने भविष्य की नशलो को देखते हुए विकास के लिए एयरपोर्ट के लिए जमीन दी है। हम इस एयरपोर्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस एयरपोर्ट के बन जाने से यहां के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही आसपास के 200 से 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों के युवाओं को भी उद्योग लगाने का मौका मिलेगा। यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय सहित 30 फ्लाईट होंगी सुरु
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन 28 से 30 फ्लाइट शुरू की जाएगी। उसके बाद फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन उनमें यूरोप और पेसिफिक के लिए शुरू की जाएंगे। जिनमे फ्लाईट दुबई, सिंगापुर व ज्यूरिख के लिए की जाएंगी। इसके साथ ही घरेलू में देश के सभी बड़े शहरों जिम बेंगलुरु हैदराबाद देहरादून मुंबई लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए होंगी। यहाँ पर 200 से 250 फ्लाइट को प्रतिदिन मैनेज करने की क्षमता एयरपोर्ट की होगी।