नोएडा। नोएडा यानी नो आईडिया वाले शहर में अजीबोगरीब चोरी करने का वाकया सामने आया है। वाकया सुनकर और इसका वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर चुटकी भी ले रहे हैं और आलोचना भी कर रहे हैं।
वाकया है बीएमडब्ल्यू कार से आई महिला और उसके द्वारा गमला चोरी कर ले जाने का है। वीडियो सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 के पॉश इलाके का बताया जा रहा है।
2.51 मिनट का वीडियो वायरल
घटना 25 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। 2.51 मिनट के वीडियो में एक महिला अपनी कार से बाहर निकलती है और एक दुकान के सामने रखे पौधे का गमला उठा लेती है।
जानकारी के मुताबिक, महिला की चोरी की हरकत के दौरान कुछ लोग उसकी कार के पास आकर खड़े भी हो जाते हैं, लेकिन महिला बेझिझक अपनी हरकत को अंजाम देती है और कार में गमला रखकर ले जाती है।
बीएमडब्ल्यू कार से उतरी महिला ने चोरी किया गमला
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 का बताया जा रहा वीडियो#Noida pic.twitter.com/dFS6NQhEJ7— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 27, 2024
गुरुग्राम में एल्विश की कार से चुराया गया था गमला
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च 2023 में गुरुग्राम से एक वीडिया सामने आया था। जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव की कार से गमले चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि यह गमला जी-20 की सजावट के क्रम में रखा गया था। वीडियो दिल्ली-गुरुग्राम के शंकर चौक का बताया गया था।
चेन लूट में शामिल मां-बेटे और सुनार समेत चार धरे
नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने करीब डेढ़ माह रेकी कर चैन लूट करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और मां बेटे और सुनार समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से 10 सोने की चैन, छीनी हुई चार चैन के टूटे हुए टुकड़े, एक जोड़ी कानों के कुंडल, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि शहर में चैन लूट की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं।
पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। सेक्टर 113 थाना और सर्विलांस पुलिस टीमों ने मिलकर शनिवार को चेकिंग के दौरान एफएनजी रोड से चार शातिरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान साहिबाबाद वृंदावन गार्डन के आदित्य, गाजियाबाद अंकुर विहार रेल विहार के सनी और उसकी मां ममता व साहिबाबाद शालीमार गार्डन के सुनार जोहेब के रूप में हुई।