हाथरस: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच- 93 पर गांव केवल गढ़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक परिवार के दो महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पर सीओ सादाबाद, सीओ सिटी और एएसपी जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.
बुलंदशहर से लौट रहा था दो परिवारः जानकारी के मुताबिक, आगरा के कमला नगर के अनुज अग्रवाल उनकी पत्नी सोनम, बेटी निताई और धनवी, सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी, बेटा गोरांग और चेतन समेत आठ लोग बुलंदशहर में बेलोन वाली देवी के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर यह लोग कार में शुक्रवार की शाम वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर गांव केवल गढ़ी के कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सड़क किनारे गाड़ी के पलटते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम (40), बेटी निताई (5), सौरभ की पत्नी रूबी (38) 1 साल के बेटे चेतन की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 साल के गोरांग और सौरभ (36 ) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, अनुज अग्रवाल (41) और धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
ड्राइवर को झपकी आने का अंदेशाः एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ये लोग बुलंदशहर से दर्शन कर आगरा लौट रहे थे. माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है.