सिद्धार्थनगर: जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे भेड़ों के झुंड को रौंद दिया। इस भयावह दुर्घटना में करीब 150 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 100 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना औरहवा मोड़ के पास हुई, जहां ट्रक ने भेड़ों को कुचलने के बाद सामने से आ रही एक मैजिक गाड़ी को भी जोरदार टक्कर मार दी। मैजिक चालक और उनका साथी घायल हो गए।

ट्रक का अनियंत्रण, भेड़ों पर चढ़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बढ़नी से ढेबरूआ की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे चर रही भेड़ों के झुंड में घुस गया। चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रक भेड़ों को रौंदता चला गया। इसके बाद ट्रक आगे बढ़ा और सामने से आ रही मैजिक गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक सड़क किनारे उतर गई। मैजिक चालक संदीप निवासी धनखरपुर, बलरामपुर और उनका साथी सुबाष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दो घंटे बाधित रहा हाईवे
हादसे के बाद हाईवे पर मृत भेड़ों के मलबे के कारण करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सैकड़ों वाहन फंस गए और यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पाते ही ढेबरूआ थानाध्यक्ष नरायण लाल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी की मदद से सड़क साफ कराई और यातायात बहाल कराया। मृत भेड़ों को सुरक्षित स्थान पर दफनाने की व्यवस्था भी की गई। घायल भेड़ों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
24 किमी पीछा कर चालक गिरफ्तार
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दी और 24 किलोमीटर लंबे पीछा के बाद शोहरतगढ़ थाने के सामने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक को रोक लिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।












