संचार न्यूज़। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को कासना पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इन चोरों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट और अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद की है। यह शातिर चोर गौतम बुध नगर सहित एनसीआर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
दरअसल, कासना पुलिस शुक्रवार को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से गोपनीय सूचना के आधार पर एशियन पेंट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर आते हुए दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रोककर तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस को चोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पास चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।
कासना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को कासना पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी शहाबुद्दीन उर्फ बाबू और शादाब है। यह दोनों शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो गौतम बुध नगर गाजियाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर अवैध धन इकट्ठा करते थे।
यह शातिर किस्म के वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं जो नोएडा ग्रेटर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दुकान, घर, मकान और रोड पर खड़ी बाइको को निशाना बनाकर उनकी चोरी करते थे। यह दोनों शातिर चोर चोरी की गई बाइको को देहात क्षेत्रों में सस्ते दामों पर भेज दिया करते थे और उसके बाद अवैध धन इकट्ठा करते थे। लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए यह अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।
पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोनों शातिर चोरों पर सात-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके अन्य अपराधिक इतिहास को पुलिस खगाल रही है।